१३ जून २०१९ को मुंबई नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “मुंबई में चक्रवात वायु का एक दृश्य | पूरे शहर की खतरनाक स्थिति, सतर्क रहे |” इस दावे के साथ एक तस्वीर भी साझा की गयी है | पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर मुंबई की है और चक्रवात वायु के प्रभाव से समंदर में इस तरह का तूफान आया है | १० जून २०१९ को चक्रवात वायु का भारत में आगमन हुआ | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट १५० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में वायरल तस्वीर चक्रवात वायु के प्रभाव की है? हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें यह तस्वीर के इनस्टाग्राम यूजर के अकाउंट में मिली | इनस्टाग्राम यूजर ट्रेवल ब्रेनी ने यह तस्वीर १६ जुलाई २०१८ को अपलोड की थी | इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि यह तस्वीर पुरानी है |
इसके पश्चात हमें इन्स्टा ओरेन्या के वेबसाइट पर भी यह तस्वीर दिखी जिसमे लिखा गया है कि यह तस्वीर ११ महीने पहले अपलोड किया गया है | अधिक ढूँढने पर हमने पाया कि यह तस्वीर सुभम कवटकर नामक इन्स्टाग्राम यूजर ने खिंची थी | मूल तस्वीर उसने १२ जुलाई २०१८ को अपलोड की थी | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि यह तस्वीर मुंबई के बारिश को दर्शाती है | इस तस्वीर को एम्आई ए१ के फ़ोन के कैमरा द्वारा खिंचा गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर २०१८ की है और इसका हालही में आए चक्रवात वायु के साथ कोई संबंध नहीं है |
Title:क्या यह तस्वीर मुंबई में चक्रवात वायु का प्रभाव दर्शाती है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…