Communal

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र में हुई इस घटना को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आरोपी युवक को मुस्लिम बता कर दावा कर रहे है कि उसने लड़की को ‘लव जिहाद’ में फंसाने की कोशिश की और मना करने पर चाकू से हमला कर दिया।

फैक्ट क्रेसेंडो ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह दावा झूठा है। वीडियो में दिखाई दे रहा आरोपी युवक मुस्लिम नहीं है।

वायरल दावा क्या है?

वीडियो में एक लड़का सड़क पर एक स्कूल की लड़की के गले पर चाकू लगाते हुए धमकाते नजर आता है। लड़की डर के मारे उसे समझाने की कोशिश करती है। लड़की की मां और आसपास के लोग आरोपी को शांत करने की कोशिश करते हैं। थोड़ी देर बाद, एक व्यक्ति पीछे से लड़के को पकड़ लेता है और लड़की को छुड़ा लिया जाता है। इसके बाद भीड़ आरोपी की पिटाई करती है।

इस वीडियो के साथ लोग दावा करते हुए लिख रहे है कि, “महाराष्ट्र की घटना: स्कूल की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की कोशिश में नाकाम होने पर चाकू से गला काटने की कोशिश में मारा गया जिहादी।”

 Facebook | Archive

अनुसंधान से पता चलता है कि…

कीवर्ड से ढूंढने पर पता चला कि यह घटना 22 जुलाई को महाराष्ट्र के सातारा शहर में हुई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान आर्यन वाघमले के रूप में हुई है। वह 18 साल का बारहवीं क्लास का छात्र है। पीडित लड़की 16 साल की है और दसवीं कक्षा की छात्रा है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक पहले उसी स्कूल में पढ़ता था जहाँ पीड़िता पढ़ती है। लड़का काफी समय से लड़की का पीछा कर रहा था। 22 जुलाई को लड़की स्कूल से घर लौट रही थी तभी आरोपी ने करंजे बसाप्पा पेठ इलाके में अचानक उसका रास्ता रोका और चाकू निकालकर लड़की की गर्दन पर लगा दिया. स्थानीय लोगों और दो छुट्टी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मिलकर आरोपी को काबू में किया और लड़की को सुरक्षित बचा लिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सातारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि आरोपी लड़के का नाम आर्यन वाघमले है। लड़की और उसके परिवार ने पहले भी आरोपी की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे समझाया गया था। इसके बावजूद वह लड़की को परेशान करता रहा। लड़के के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी को शाहूपुरी पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।

शाहूपुरी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक एस. जी. मेहत्रे ने फैक्ट क्रेसेंडो से बात करते हुए सोशल मीडिया पर किए जाने वाले सांप्रदायिक दावे का खंडन किया। 

उन्होंने बताया, “वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा है। आरोपी का नाम आर्यन वाघमले है और वह मुस्लिम नहीं है। यह घटना एकतरफा प्यार की वजह से हुई है। इस घटना के पीछे धर्म से जुड़ा कोई एंगल नहीं है।”

निष्कर्ष 

यह दावा कि महाराष्ट्र में एक मुस्लिम युवक ने ‘लव जिहाद’ में नाकाम होने पर लड़की पर चाकू से हमला किया और मारा गया, पूरी तरह से झूठा है। इस घटना में ना कोई सांप्रदायिक एंगल है, ना ही आरोपी मुस्लिम है। उसका नाम आर्यन वाघमले है और घटना का कारण एकतरफा प्रेम है। आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है, मारा नहीं गया है।

Title:महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

Fact Check By: Agastya Deokar

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

34 minutes ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 hour ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago