Political

ओलंपियन पहलवान अंशू मलिक का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल…..

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता, राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता, एशियाई चैंपियन और 21 साल की उम्र में ओलंपियन बनने का गौरव हासिल करने वाले भारतीय पहलवान अंशू मलिक का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो के कारण भारतीय पहलवान अंशू मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलवा इस वीडियो के कारण भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को भी निशाने पर लिया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बृजभूषणसिंह” तो फालतू में बदनाम हो गए…असली पुशअप तो ये पेलवान लगा गया… अंशू मलिक #बृजभूषणशरणसिंह #कुश्तीपहलवान

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो फर्जी है। खबर के मुताबिक इंटरनेशनल रेसलर अंशु मलिक का नाम जोड़कर एक फेक वीडियो को वायरल किया गया था। पुलिस इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

इसके अलावा जांच में आगे हमें 19 सितंबर को अंशु मलिक का एक वीडियो उनके  सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला। जिसमें अंशु मलिक ने वायरल वीडियो के बारे में रोते हुए अपनी बात कही।

अंशु मलिक ने कहा- मेरा इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद मुझ पर गंदे कमेंट्स किए जा रहे हैं। मैं किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई हूं। मैं और मेरा परिवार मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं। अब साक्षी और विनेश ने भी जमकर सरकार को कोसा है।

अंशु मलिक के औऱ एक पोस्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के का स्पष्टीकरण है। जिसमों वो कहते नजर आ रहा है कि वायरल वीडियो का अंशु मलिक से कोई संबंध नहीं है। 

अंशू के चाचा संदीप मलिक ने आरोप लगाया कि 22 वर्षीय पहलवान की तस्वीर इंटरनेट से ली गई थी । वीडियो एक अलग लड़की और लड़के का है और यह लगभग 2 साल पुराना है। वीडियो में दिखाए गए जोड़े अब पति -पत्नी हैं। लड़की हिमाचल प्रदेश की है और लड़का हरियाणा का है। 

दोनों पहलवान रहे हैं। अंशु की तस्वीर को वीडियो में एक टेम्पलेट के रूप में इस्तेमाल किया गया था। संदीप मलिक ने कहा कि हमने उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसने ऐसा किया है। 

यह अस्वीकार्य है, अंशु एक विश्व स्तरीय पहलवान है फिर भी कोई उसका नाम खराब कर रहा है। मुझे यकीन है कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी । 

वहीं पुलिस ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो फर्जी है। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को इस मामले में जींद से गिरफ्तार किया है। वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं यदि कोई भी यदि ऐसी कोई वीडियो फॉरवर्ड करेगा या फिर किसी चैनल पर डालेगा तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि इंटरनेशनल रेसलर अंशु मलिक का नाम जोड़कर एक फेक वीडियो वायरल किया गया है । पुलिस इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। वायरल किया गया वीडियो फर्जी है।

Title:ओलंपियन पहलवान अंशू मलिक का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

6 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

6 days ago