Social

“योगी जीतें तो पत्रकारिता छोड़ दुंगा” ऐसा अजित अंजुम ने नहीं कहा; उनके नाम से फर्जी ट्विट वायरल

अजित अंजुम में स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है और यह ट्वीट फेक है। 

पत्रकार अजित अंजुन के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ फिर से जीतें तो अजित अंजुन पत्रकारिता छोड़कर दिल्ली की बिल्लिमरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लेंगे।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “अंजुम तो गयो। योगीजी की जीत तय है और अंजुम पकौड़े वाले स्टार्टअप बिजनिस भी।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

अजित अंजुम का ट्वीटर अकाउंट सर्च करने पर हमनें पाया कि उनके ट्वीटर हैंडल पर ब्ल्यू टिक नहीं है। हालांकि वायरल स्क्रीनशॉट में ब्ल्यू टिक दिखाई देता है।

हमें उनके ट्वीटर हैंडल पर वायरल हो रहा ट्विट नहीं मिला। उनके नाम से यह ट्विट वायरल होने पर अजित अंजुम का 5 फरवरी का एक ट्वीट मिला। उसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस योगी के जीतने पर पत्रकारिता छोड़ने की बात करने वाला ट्विट फर्ज़ी है। 

उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर उनके नाम गलत ट्विट फैलाया जा रहा है। यह वायरल ट्वीट को फोटोशॉप किया गया है। आपको बता दें कि यही स्पष्टिकरण उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी दिया है।

आर्काइव लिंक

अंजुम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो देखा। इसके साथ दी गयी जानकारी से हमें समझ आया कि इस वीडियो में वे इस फर्ज़ी ट्वीट के बारे में बात कर रहे है। 

इस वीडियो में शुरूआत से लेकर 3.34 मिनट तक वे इस ट्वीट के बारे में कह रहे है कि यह ट्वीट उन्होंने नहीं किया था। उसके बाद पूरे वीडियो में वे अन्य पत्रकारों, देश में चुनाव व राजनितीक दलों के बारे में बात कर रहे है।

आर्काइव लिंक

फैक्ट क्रेसेंडो ने अजित अंजुम से भी संपर्क किया और उनसे इस वायरल ट्वीट के बारे में बात की। उन्होंने हमें बताया कि “मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। और व्यस्त होने के कारण मैंने इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। मेरे नाम से हर रोज़ कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इसलिये मैं इन चीज़ों पर इतना ध्यान नहीं देता हूँ।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह ट्वीट फर्ज़ी है। अजित अंजुम ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।

Title:“योगी जीतें तो पत्रकारिता छोड़ दुंगा” ऐसा अजित अंजुम ने नहीं कहा; उनके नाम से फर्जी ट्विट वायरल

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

9 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

10 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

24 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

24 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago