FACTCHECK:- ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा सरकार के खिलाफ व किसानों के समर्थन में ट्वीट किया गया ट्वीट फर्जी है ।

False Social

हालही में टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है, इसके चलते इंटरनेट पर उपभोक्ताओं द्वारा उन्हें बधाई व उन पर गर्व होने की भावना जतायी व जा रही दी, इसी सब के बीच सोशल मंचों पर एक ट्वीट की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहे ट्वीट में दी गयी जानकारी के मुताबिक वह ट्वीट कथित तौर पर नीरज चोपड़ा ने किया है। ट्वीट में लिखा है, 

गोल्ड मेडल लानें का कोई अर्थ नहीं रह जाता, जब देश के किसान सरकारी अत्याचार से खून की आँशु रो रहें हो। हजार गमों में, एक खुशी का की मायने नहीं। किसान खुश नहीं, तो हिंदुस्तान खुश नहीं।“

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, ये हैं। असली किसान का बेटा जो अपनी दिल की बात बोल दी। तस्वीर में लिखी हुयी जानकारी में लिखा है, किसान का बेटा है जनाब हमेशा अपनी किसानी कौम के साथ ही रहेगा। गोल्ड मेडल जीता है तो अपने दम पर जीता है। क्योंकि झूठे प्रधानमंत्री के फोन पर बधाई देने से सच नहीं बदल जाता है और ना ही कोई प्रेरणा या मार्गदर्शन मिला जाता है। क्योंकि यह वही मोदी जी है जिनकी सरकार ने खेल कोटे के बजट में 700 करोड़ की कटौती की है। सलाम भाई नीरज चोपड़ा, ओलंपिक 2021।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा ट्वीट फर्ज़ी है। यह नीरज चोपड़ा का आधिकारिक व वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखकर की, उसमें हमें कथित तौर पर नीरज चोपडा के ट्वीटर हैंडल का आय.डी @neerja_chopra_ लिखा हुआ दिखा। इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और नीरज चोपड़ा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को खोजा, परिणाम में हमें उनका आधिकारिक ट्वीटर हैंडल मिला, जिस पर हमने उनके नाम के आगे ब्ल्यू टिक देखा यानि की वह उनका वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर। इसके बाद हमने उस हैंडल का आय.डी देखा तो उसपर हमें @Neeraj_chopra1 लिखा हुआ देखा। इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा ट्वीट नीरज चोपड़ा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किया हुआ नहीं है।

तदनंतर हमने नीरज चोपड़ा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को खंगाला व इस बात की जाँच की कि नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कौन-कौन से ट्वीट किये हैं। नतीजतन हमें उनके स्वर्ण पदक जितने के बाद उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जो इस वर्ष 8 अगस्त को किया था। उस ट्वीट में लिखा है, “अभी भी इस भावना को संसाधित कर रहा है। पूरे भारत और उसके बाहर, आपके समर्थन और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेगा।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने वायरल हो रही ट्वीट की तस्वीर में दिये गये ट्वीटर हैंडल व उसमें वायरल हो रहे ट्वीट को खोजा, हमें उस हैंडल पर वह ट्वीट नहीं मिला। परंतु इस ट्वीटर हैंडल की आय.डी देखकर हम यह कह सकते है कि ये वही ट्वीटर हैंडल है जिसके ट्वीट की तस्वीर वायरल हो रही है।

आर्काइव लिंक

नीचे आप नीरज चोपड़ा के वेरीफाईड ट्वीटर अकाउंट व उनके नाम से चल रहे जाली अकाउंट के बीच फर्क साफ तौर पर देख सकते हैं

Graphical user interface, application
Description automatically generated

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट फर्ज़ी है। यह नीरज चोपड़ा का आधिकारिक व वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. राजस्थान के डूंगरपुर में पैसों से भरी गाड़ी को जब्त करने की तस्वीरों को हरियाणा कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक की घटना से जोड़ा जा रहा है।

२. मोहम्मद अनस का टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की खबर गलत है।

३. गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की गिरफ्तारी के वीडियो को प्रियदर्शनी नारायण यादव का बता वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा सरकार के खिलाफ व किसानों के समर्थन में ट्वीट किया गया ट्वीट फर्जी है ।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False