यह विवास्पद ट्वीट मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नहीं किया। उनके नाम से फर्जी हैंडल बना कर गलत संदेश फैलाया जा रहा है।
इंटरनेट पर राजनेताओं के नाम से फेक ट्वीट वायरल होते रहते है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई ट्वीट का अनुसंधान कर उनकी सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है।
इन दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नाम से ऐसा ही एक ट्वीट साझा किया जा रहा है। उसमें लिखा है कि “कंगना जैसी बहादुर औरते मिलती तो बाबर आगे न बढ़ पाता। लेकिन अफसोस करीना जैसी ज्यादा मिली जो घुटने टेक के तैमूर पैदा करती रही।“
नीचे दी गई तस्वीर में आप वायरल हो रहे पोस्ट को देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें ऐसा कोई भी विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि राज ठाकरे ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
इसके बाद हमने इस ट्वीट की तस्वीर को गौर से देखा। जिस ट्वीटर हैंडल से इस ट्वीट को किया गया है उसका नाम @iRajThackerey है। इस नाम से कोई भी ट्वीटर अकाउंट उपलब्ध नहीं है।
फिर हमने ट्वीटर पर कीवर्ड सर्च कर राज ठाकरे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल की खोज की। हमने पाया कि उनके वैरिफाइड व आधिकारिक ट्वीटर हैंडल का नाम @RajThackeray है।
उपरोक्त जानकारी से हम ये कह सकते है कि जिस ट्वीटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया है वह राज ठाकरे के वैरिफाइड हैंडल से अलग है।
फिर हमने राज ठाकरे के वैरिफाइट ट्वीटर हैंडल को खंगाला व इस बात की जाँच करने की कोशिश की कि क्या उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट किया है। हमें उनके हैंडल में ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं मिला।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट म.न.से प्रमुख राज ठाकरे के वैरिफाइड व आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से नहीं किया गया है।
Title:कंगना रनौत, करीना कपूर को लेकर राज ठाकरे के नाम से फेक ट्वीट हो रहा वायरल
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…