फोटो क्रेडिट्स- आउटलुक इंडिया
अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी बघदादी की मौत के बाद, पत्रकार रवीश कुमार द्वारा कथित तौर पर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है | कई लोग इस बयान को सच मानते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं व इन पोस्टों को आगे साझा कर करे हैं |
१ नवंबर २०१९ को “Modi Lao Desh Bachao २०१९” नामक फेसबुक पेज ने एक पोस्ट कर, ये उल्लेख किया है कि “बगदादी एक गरीब मौलवी का बेटा था जो दीन की राह में चलते हुए बम फोड़कर दुनिया मे अमन लाना चाहता था, वो महान फुटबॉलर भी था आगे चलकर पेले को पेल सकता था, उसके निधन से दुनिया ने महान फुटबॉलर और सच्चे जिहादी को खो दिया है।ये अलग बात है कि
फूटबाल तो नेहरु जी को भी पसंद थी, पर थोड़ी छोटी साइज की….बगदादी का असमय जाना मानव समाज के लिए बड़ी क्षति है – महान पत्तलकार मादरणीय रविश कुमार |”
इस वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उपरोक्त बयान रवीश कुमार द्वारा दिया गया है | इसके पहले भी सोशल मीडिया अलग अलग फर्जी दावे NDTV के प्राइम टाइम पत्रकार रवीश कुमार के नाम से फैलाये गये हैं जिसका खंडन फैक्ट क्रेस्सन्डो ने किया है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट १७७ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस कथित बयान को गूगल पर ढूँढकर की, परंतु हमें इस वायरल दावे से मेल खाता हुआ रवीश कुमार द्वारा कोई बयान नहीं मिला | अगर वास्तव में रवीश कुमार ने इस तरह का विवादित बयान दिया होता तो ऐसे बयान को मीडिया द्वारा ज़रूर कवर किया जाता, हमें बयान से संबंधित कोई समाचार रिपोर्ट नहीं मिलीं |
चूँकि ये वक्तव्य हमें ऑनलाइन डिजिटल मंचों पर कहीं भी नहीं मिला और ये वक्तव्य पूर्ण रूप से फर्जी प्रतीत होता है इसी के चलते हमने इसकी सत्यता जानने के लिये हमने रवीश कुमार से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि
“इस प्रकार का कोई भी बयान या टिप्पणी मेरे द्वारा कभी नहीं दी गयी है | ऐसे विवादित बयानों को सोशल मीडिया पर मेरी प्रतिष्ठा को क्षति पहुँचाने की मंशा से फैलाया जा रहा है | ऐसे बयानों को फैलाकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, लोगों के मन में मेरे बारें में गलत धारणा निर्माण की जा रही है | मैं इस तरह की ख़बरों पर ध्यान नही देता तो प्रतिक्रिया जाहिर करना तो बहुत दूर की बात है | मेरे नाम से सोशल मंचों पर बघदादी के मौत को लेके किए जा रहे दावे सरासर ग़लत हैं |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह बात स्पष्ट है कि रवीश कुमार के नाम से सोशल मीडिया पर साझा किया गया बयान फर्जी है, इस बात की उन्होंने खुद पुष्टि की है |
इसके पहले भी सोशल मीडिया पर रवीश कुमार को लेकर कई अफवाएं फैलाई गयी है | इन फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है |
Title:रवीश कुमार के नाम से आतंकी बगदादी पर वायरल हुआ एक फर्जी वक्तव्य |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…