यूपी और अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का एक व्हिडिओ व्हायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।
इस वायरल वीडियो के साथ लिखा है कि, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बहन कांग्रेस पार्टी में शामिल जसोदा बहन जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने जशोदाबेन का यह वीडियो कब का है यह ढूंढा। कीवर्ड्स सर्च से पता चला कि FWF India News नामक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 2017 से उपलब्ध है।
इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी के कामों की तारीफ की। हालांकि उन्होंने इस वीडियो में कहीं पर भी कांग्रेस में शामिल होने की बात नहीं की।
Rajasthan Patrika के मुताबिक जशोदाबेन कियान मंदिर समिति की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजस्थान में एक कार्यक्रम में विशेष अतिथि थीं। वायरल क्लिपिंग को 1.42 मिनट से आगे देखा जा सकता है। जशोदाबेन ने डाकन कोटडा इलाके में स्थित ज्ञान मंदिर स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान एक नवनिर्मित छात्रावास का भूमिपूजन किया था।
2017 की Times of India की खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि जशोदाबेन गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ें। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। उन्होंने पीएम के नोटबंदी के कदम का भी समर्थन किया था।
फैक्ट क्रेसेंडो ने जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि, जशोदाबेन कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुई। ये सब गलत दावे है। उनका अभी किसी भी राजकीय पार्टी में जाने का विचार भी नहीं है। अभी जशोदाबेन एक सामाजिक कार्यकर्ता है। वो अपना सामाजिक काम ही करती है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा झूठा है।
Title:फेक न्यूजः क्या नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन कांग्रेस में शामिल हुईं?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…