Social

गौतम अडानी को लकर वायरल पोस्ट में नवभारत टाइम्स की हेडलाइन एडिटेड है, असली खबर में इंडिया-यूरोप कॉरिडोर के निर्माण में निवेश संबंधी खबर प्रकाशित की गई है।

फैक्ट क्रेसेंडो को नवभारत टाइम्स ने इस बात की पुष्टि है कि वायरल पोस्ट एडिटेड है, जिसे फैलाने का मकसद लोगों में भ्रम पैदा करना है।

सोशल मीडिया पर उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़ी एक पोस्ट को वायरल किया जा रहा है। जिसमें नवभारत टाइम्स का एक स्क्रीनशॉट दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी तीन अरब डॉलर लेकर देश से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। नवभारत टाइम्स के वायरल स्क्रीनशॉट् में 2,49,77,49,00,000 कैश लेकर बैठें हैं ‘गौतम अडानी, अब भारत से बाहर निकलने की है तैयारी’ लिखा हुआ देख सकते हैं, जिसे सच मानते हुए यूज़र शेयर कर रहे हैं। वायरल स्क्रीनशॉट् इस प्रकार है…

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल स्क्रीनशॉट को देख कर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से मूल रिपोर्ट खोजने की शुरुआत की। परिणाम में हमें 23 मई 2024 को नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट्स प्रकाशित मिली। हमने देखा कि रिपोर्ट में 2,49,77,49,00,000 रुपये का जिक्र था जो वायरल पोस्ट में भी दिख रहा है।  इसमें आगे लिखा गया है कि अब अडानी इंडिया-यूरोप कॉरिडोर के तहत तीन बड़े पोर्ट्स खरीदने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उसने निवेश के तौर पर तीन अरब डॉलर यानी करीब 2,49,77,49,00,000 रुपये का कैश चेस्ट बनाया है। यह ग्रुप इंडिया-यूरोप कॉरिडोर पर अपनी मजबूत उपस्थिति चाहता है। देश में लौह अयस्क और कोयले के आयात की मांग बढ़ रही है जबकि फिनिश्ड गुड्स का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। इसी के लिए अडानी ग्रुप इसे हाथों हाथ लेना चाहता है। उसकी नजर यूरोप, अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशिया में तीन बड़े पोर्ट्स पर है। जिस पर काम करने की उसकी अपनी योजना है।

आर्काइव 

हमें द मिंट की वेबसाइट पर भी यहीं रिपोर्ट प्रकाशित मिली जिसे 22 मई 2024 में देख सकते हैं।

आर्काइव 

मनी कण्ट्रोल और DNA (आर्काइव) ने भी इस खबर को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है। जिनके अनुसार अडानी समूह वैश्विक बंदरगाह उपस्थिति का विस्तार करने के लिए 3 अरब डॉलर के निवेश की तैयारी कर रहा है। जिसका मकसद भारत को यूरोप से जोड़ने वाले गलियारे पर नज़र रखते हुए अपने बंदरगाह संचालन को मज़बूत करने का है। इससे लौह अयस्क और कोयले के आयात के साथ-साथ तैयार माल के निर्यात की बढ़ती मांग का पूरा लाभ लिया जा सकेगा।  

हमने नवभारत टाइम्स कार्यालय में संपर्क कर इस खबर पर स्पष्टीकरण लिया। हमें यह स्पष्ट किया गया कि नवभारत टाइम्स का वायरल स्क्रीनशॉट्स एडिटेड है। इसे भ्रमित करने के लिए फैलाया गया है। नवभारत टाइम्स ऐसे पोस्ट का खंडन करता है। 

अंत में फिर हमने नवभारत टाइम्स के वायरल पोस्ट और हमे मिले नवभारत भारत टाइम्स के मूल रिपोर्ट के बीच तुलना की। इसे देख कर यह साफ़ होता कि नवभारत टाइम्स वाले वायरल स्क्रीन शॉट्स में 2,49,77,49,00,000 तीन अरब डॉलर लेकर अडानी के देश से बाहर जाने की गलत तरिके से खबर एडिटेड कर के लिखी गई है। जबकि मूल रिपोर्ट में तीन अरब डॉलर के निवेश से इंडिया-यूरोप कॉरिडोर के निर्माण की जानकारी दी गई है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि नवभारत टाइम्स के वायरल स्क्रीनशॉट्स एडिटेड है। इसमें गौतम अडानी के खिलाफ गलत उद्देश्य से खबर लिखी गई है। जबकि मूल रिपोर्ट में 3 बड़े पोर्ट्स खरीदने के लिए 3 अरब डॉलर के निवेश करने संबंधी खबर प्रकाशित की गई है। इसलिए वायरल पोस्ट फर्जी है।

*UPDATE AFTER NBT CORRECTED THEIR STORY-*

इस फैक्टचेक की रेटिंग हमारे द्वारा दिनांक 30 मई 2024 को False से Missing Context अपडेट किया गया है, ये मूलतः नवभारत द्वारा अपनी हैडलाइन को बदलने व हमारे एक पाठक द्वारा हमे उनके द्वारा संशोधन से पूर्व इस्तेमाल की गई हैडलाईन “2,49,77,49,00,000 कैश लेकर बैठें हैं ‘गौतम अडानी, अब भारत से बाहर निकलने की है तैयारी”  जो कि नवभारत टाइम्स के सोशल मंच पर इस्तेमाल की गई थी को भेजने के बाद किया गया।

हालाँकि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई पूर्व संशोधित हैडलाइन को वर्तमान में सोशल मंचों पर भ्रामक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है अतः हमने अपनी रेटिंग को missing context कर अपने पाठकों को सही संदर्भ देने का प्रयास किया है।

Title:गौतम अडानी को लकर वायरल पोस्ट में नवभारत टाइम्स की हेडलाइन एडिटेड है, असली खबर में इंडिया-यूरोप कॉरिडोर के निर्माण में निवेश संबंधी खबर प्रकाशित की गई है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago