यह तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। शिक्षकों के लिये ऐसी कोई योजना नहीं बनायी गयी है।
एक समाचार पत्र में छपी खबर की तस्वीर इंटरनेट पर तेज़ी से साझा की जा रहा है। उसमें लिखा हुआ है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक भर्ती के लिये नये नियम की मंजूरी दे दी है। बी.एड शिक्षकों के लिये अग्निवीर योजना के जैसी ही योजना बनायी गयी है। जिसमें शिक्षकों को दस साल के लिये नौकरी दी जायेगी। इसमें यह भी लिखा है कि 1 सितंबर से यह नियम लागू होगा। यह भी लिखा है कि इसके तहत 4 गुना शिक्षक भर्ती किये जायेंगे।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और ये जानने की कोशिश की कि क्या सच में शिक्षकों के लिये ऐसी कोई योजना बनायी गयी है। हमें इस बारें में कोई भी विश्वासनीय वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिली।
फिर हमने इस तस्वीर को ध्यान से देखा। वहाँ हमने पाया कि हेडलाइन के नीचे लिखा हुआ है कि “उछाल: जुलाई में चार हज़ार से कम थे ग्वार के दाम, अब औसत भाव 5 हज़ार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक।“
आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
चूंकि इस पूरी खबर में शिक्षक भर्ती के बारें में लिखा हुआ है और हेडलाइन के नीचे ग्वार के दामों के बारें में लिखा हुआ है, तो हमें इस तस्वीर पर संदेह हुआ।
हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। ग्वार के दामों के बारें में लिखी हुई वही लाइन हमें 23 अगस्त 2021 को दैनिक भास्कर के समाचार पत्र में लिखी हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर देख सकते है।
उसमें बताया गया है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में 20 दिनों में ग्वार के दाम 1200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े है और अगर उसके सीजन में यही भाव रहे तो किसानों का फायदा होगा। इस खबर का अग्निपथ योजना या शिक्षक भर्ती के लिये किसी योजना से कोई संबन्ध नहीं है।
आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में वायरल तस्वीर व मूल तस्वीर में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। सरकार ने शिक्षकों के लिये ऐसी कोई योजना नहीं बनायी है।
Title:क्या अब अग्निवीर योजना के जैसे शिक्षकों के लिये भी दस साल के नौकरी की योजना को मंजूरी मिली?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…