Coronavirus

सोशल मंचो पर वायरल मुंबई में १ मई २०२१ से लागू लॉकडाउन सम्बंधित नये दिशानिर्देशों की गाइडलाइन फर्जी है ।

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण व उसकी वजह से बढ़ती मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में इस वर्ष 30 अप्रैल तक काफी कठोर नियम लागू किये थे व इस अवधी के बाद इन नियमों को इस वर्ष 15 मई तक बढ़ाने के आदेश दिये है। इसी सम्बन्ध में सोशल मंचों पर एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल की जा रही है। उस तस्वीर में आप बी.एम.सी का चिन्ह देख सकते है व इस तस्वीर में 1 मई से लागू किये जाने वाले दिशानिर्देश व कुछ नियम लिखे हुए है। वायरल हो रही तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिये गये दिशानिर्देश मुंबई शहर के लिये है।

तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, 

मुंबई के लिये नये दिशानिर्देश।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर फर्ज़ी है। बी.एम.सी ने मुंबई के लिए इस वर्ष 1 मई से लागू किये जाने वाले ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये है। जो भी नियम राज्य सरकार ने जारी किये है उन्ही का पालन मुंबई में भी किया जायेगा।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, हमें इंटरनेट पर ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो उपरोक्त तस्वीर व उसमें लिखे गये दिशानिर्देशों की पुष्टि करता हो। 

इसके पश्चात हमने बी.एम.सी की आधिकारिक वैबसाइट को खंगाला तो वहाँ भी हमें वायरल हो रहे दिशानिर्देश जैसे कोई भी आदेश जारी किये हुये नज़र नहीं आया।

तदनंतर फैक्ट क्रेसेंडो ने बी.एम.सी के डिप्टी पी.आर.ओ तानाजी.एच.कांबले से संपर्क किया व उनसे वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की, उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रही खबर सरासर गलत व भ्रामक है। बी.एम.सी ने मुंबई के लिये ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये हैं। इस वर्ष 1 मई से 15 मई तक के लिये लागू किये गये कड़क नियम, जो राज्य सरकार ने जारी किये है वही मुंबई में भी लागू किये गये है। 

इसके बाद तानाजी कांबले ने हमें यह भी बताया कि बी.एम.सी ने इस फर्ज़ी तस्वीर का स्पष्टिकरण अपने ट्वीटर हैंडल पर दिया है।

हमने बी.एम.सी के ट्वीटर हैंडल को खंगाला व पाया कि उन्होंने इस वर्ष 30 अप्रैल को एक ट्वीट किया था जिसमें वायरल हो रही तस्वीर को फर्ज़ी बताते हुए उसे प्रकाशित किया था। ट्वीट के शीर्षक में लिखा है, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह छवि फेक  है। बी.एम.सी ने ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये हैं। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के लिये जारी किये गये सभी दिशानिर्देश प्रभावी रहेंगे। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और इस तरह की जानकारी को आगे न बढ़ाने बढ़ाये व लोगों से इसे आगे न बढ़ाने का आग्रह करें।“

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर फर्ज़ी है। बी.एम.सी ने मुंबई के लिए इस वर्ष १ मई से लागू किये जाने वाले ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये है। जो भी नियम राज्य सरकार ने जारी किये है उन्ही का पालन मुंबई में भी किया जायेगा।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. राजस्थान सरकार के नाम से अंतिम संस्कार को लेकर जारी सर्कुलर फर्जी है।

२. CLIPPED VIDEO: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कौशानी मुख़र्जी के वीडियो को सन्दर्भ से बाहर फैलाया जा रहा है|

३. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध वाली ख़बरें गलत व भ्रामक है|

Title:सोशल मंचो पर वायरल मुंबई में १ मई २०२१ से लागू लॉकडाउन सम्बंधित नये दिशानिर्देशों की गाइडलाइन फर्जी है ।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago