Communal

क्या गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों को “हिन्दू” शब्द का इस्तेमाल न करने के लिए एक आदेश जारी किया? जानिये सच …

इन दिनों सोशल मंचों पर एक दस्तावेज़ की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। उस तस्वीर को देखने से हम अनुमान लगा सकते है कि ये किसी सरकारी परिपत्र की तस्वीर है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया हुआ एक परिपत्र है जिसमें सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया जा रहा है कि वे हिंदू शब्द का इस्तेमाल न करें।

वायरल हो रही तस्वीर के शीर्षक में लिखा है कि, 

“SC,ST,OBC के जिन व्यक्तियों को अपने कट्टर हिन्दू होने का अभिमान हो, वे गृह मंत्रालय भारत सरकार के इस पत्र को ध्यान से पढ़ें जिसमें लिखा है कि हिंदू का मतलब गाली गलोंच।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर फेक है व तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई भी परिपत्र जारी नहीं किया है।

जाँच की शुरुवात हमने इस दस्तावेज़ को गृह मंत्रालय की वैबसाइट पर ढूँढ़ने से की तो हमें वहाँ ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं मिला। इसके बाद की जाँच हमने तस्वीर को गौर से पढ़कर की, नतीजतन हमें इस कथित तौर पर बताये गये दस्तावेज में काफी गलतियाँ नज़र आयी। नीचे दी गयी तस्वीर में आप इस दस्तावेज़ में की गयी गलतियों को देख सकते है।

  1. दस्तावेज में तारिख 4th अक्टूबर होनी चाहिये, उपरोक्त दस्तावेज की तस्वीर में 4th   में TH बड़ा लिखा हुआ है।
  2. उपरोक्त दस्तावेज़ में दूसरी गलती ये की हुई है कि Administration की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है।
  3. वायरल हो रही तस्वीर में Obscene  को  abscene लिखा हुआ है।
  4. चौथे नंबर के लाइन में Speech की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई है।
  5. इसके बाद पाँचवी लाइन में the, still और converted के पहले अक्षर बड़े लिखे हुए है, जो कायदे से छोटे होने चाहिये क्योंकि वे वाक्य के बीच में लिखे हुए है।
  6. उसी लाइन में worshipped और should की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई है।
  7. उसके बाद  human का पहला अक्षर बड़ा लिखा हुआ है और  Government का पहला अक्षर छोटा लिखा हुआ है जिसे Government of India लिखते समय बड़ा लिखने की आवश्यक्ता है।

उपरोक्त दस्तावेज़ में ऐसी कई छोटी- छोटी व्याकरण की गलतियाँ है जिससे हम अनुमान लगा सकते है कि ये दस्तावेज़ असल दस्तावेज़ नहीं है।

इसके पश्चात हमने गृह मंत्रालय में मीडिया और संचार के महानिदेशक नितिन वकनकर से संपर्क किया व उन्होंने इस दस्तावेज़ को फर्ज़ी बताते हुए कहा कि, वायरल हो रही तस्वीर एक फेक दस्तावेज की है। गृह मंत्रालय ने ऐसा दस्तावेज़ कभी जारी नहीं किया है।

इसके बाद हमें पी.आई.बी फैक्ट चेक द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें उपरोक्त दावे को व दस्तावेज़ को फर्ज़ी बताया हुआ है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है| वायरल हो रही तस्वीर फेक है व तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई भी परिपत्र जारी नहीं किया है।

Title:क्या गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों को “हिन्दू” शब्द का इस्तेमाल न करने के लिए एक आदेश जारी किया?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

.शिवसेना के पोस्टर का रंग बदलकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

२.क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का ​भी विरोध हो रहा है? जानिये सच

३. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago