इन दिनों सोशल मंचों पर एक दस्तावेज़ की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। उस तस्वीर को देखने से हम अनुमान लगा सकते है कि ये किसी सरकारी परिपत्र की तस्वीर है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया हुआ एक परिपत्र है जिसमें सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया जा रहा है कि वे हिंदू शब्द का इस्तेमाल न करें।
वायरल हो रही तस्वीर के शीर्षक में लिखा है कि,
“SC,ST,OBC के जिन व्यक्तियों को अपने कट्टर हिन्दू होने का अभिमान हो, वे गृह मंत्रालय भारत सरकार के इस पत्र को ध्यान से पढ़ें जिसमें लिखा है कि हिंदू का मतलब गाली गलोंच।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर फेक है व तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई भी परिपत्र जारी नहीं किया है।
जाँच की शुरुवात हमने इस दस्तावेज़ को गृह मंत्रालय की वैबसाइट पर ढूँढ़ने से की तो हमें वहाँ ऐसा कोई दस्तावेज़ नहीं मिला। इसके बाद की जाँच हमने तस्वीर को गौर से पढ़कर की, नतीजतन हमें इस कथित तौर पर बताये गये दस्तावेज में काफी गलतियाँ नज़र आयी। नीचे दी गयी तस्वीर में आप इस दस्तावेज़ में की गयी गलतियों को देख सकते है।
उपरोक्त दस्तावेज़ में ऐसी कई छोटी- छोटी व्याकरण की गलतियाँ है जिससे हम अनुमान लगा सकते है कि ये दस्तावेज़ असल दस्तावेज़ नहीं है।
इसके पश्चात हमने गृह मंत्रालय में मीडिया और संचार के महानिदेशक नितिन वकनकर से संपर्क किया व उन्होंने इस दस्तावेज़ को फर्ज़ी बताते हुए कहा कि, “वायरल हो रही तस्वीर एक फेक दस्तावेज की है। गृह मंत्रालय ने ऐसा दस्तावेज़ कभी जारी नहीं किया है।“
इसके बाद हमें पी.आई.बी फैक्ट चेक द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें उपरोक्त दावे को व दस्तावेज़ को फर्ज़ी बताया हुआ है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है| वायरल हो रही तस्वीर फेक है व तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई भी परिपत्र जारी नहीं किया है।
Title:क्या गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों को “हिन्दू” शब्द का इस्तेमाल न करने के लिए एक आदेश जारी किया?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१.शिवसेना के पोस्टर का रंग बदलकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
२.क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी विरोध हो रहा है? जानिये सच
३. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…