False

क्या पाकिस्तान का हुआ इतना बुरा हाल? जानें सच

यह चित्र हमने OneIndia की वेबसाइट से प्रतिनिधित्व हेतु लिया है । इस चित्र का निचे दिए लेख के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।

२६ फरवरी २०१९ की सुबह होने के कुछ घंटों पहले भारतीय वायु सेना के मिग २१ विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-महंमद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाये | इसके बाद २७ फरवरी २०१९ से सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चा में रही व तेजी से साझा की जा रही है | पोस्ट के हैडलाइन में कहा गया है कि पुलवामा की तस्वीरें तो बहुत देख ली अब जरा पाकिस्तान की भी देख लो आज का हाल” | पोस्ट में ५ तस्वीरें दिखाई गई है व यह दावा किया गया है कि भारतीय वायु सेना के बालाकोट हमले से बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे व मानव विनाश हुआ है |

आर्काइव लिंक

क्या वाकई में भारतीय वायु सेना के कारण पाकिस्तान का हुआ इतना बुरा हाल? आइये जानते है क्या है इन तस्वीरों का सच |

उपरोक्त तस्वीर की स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर
२ नवंबर २०१४  को पाकिस्तान में दैनिक सीमा समारोह के बाद वाघा सीमा पर हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट से संबंधित है।


वाघा सीमा के पास एक विस्फोट में रविवार, 2 नवंबर २०१४ को लगभग ६० लोग मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी जुंदुल्लाह और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – संबंधित जमात-उल-अहरार इन संगठनों ने ली थी। इस खबर को पाकिस्तानी अखबार- द डॉन ने प्रकाशित किया था ।  

द डौन | आर्काइव लिंक | TimesofIndia | आर्काइव लिंक

उपरोक्त तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर भी २ नवंबर २०१४ को हुए वाघा सीमा के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट की है |  इस खबर को रायटर्स ने जारी करने के बाद कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों ने प्रकाशित किया था |

Reuters | आर्काइव लिंक | BBC | आर्काइव लिंक | CNN | आर्काइव लिंक

अब उपरोक्त तस्वीरों को भी जब हमने स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि २६ फरवरी २०१९ को एलओसी के पार वायुसेना के ऑपरेशन से इन तस्वीरों का कोई संबंध नहीं है ।

उपरोक्त तस्वीर पर और गहराई से खोज करने से पता चला कि ये चित्र ८ ऑक्टोबर २००५ को  पाकिस्तान के कई हिस्सों में आए भूकंप के बाद लिया गया था | कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, “अनुमानित ७५०००  लोग भूकंप में मारे गए थे, जिनमे ज्यादातर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में थे।” यह तस्वीरें भी आसपास के अन्य मीडिया संगठनों प्रकाशित की थी ।

BBC | आर्काइव लिंक

तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला की यह तस्वीरे २०१५ की बीबीसी रिपोर्ट और २०१८ पाकिस्तान प्वाइंट रिपोर्ट में दिखाई गई थी ।

पाकिस्तान पॉइंट | आर्काइव लिंक

रेडियो पाकिस्तान के ट्वीट व कई मीडिया संगठनों ने पाकिस्तान में २००५ के भूकंप की वर्षपूर्ती से जुड़ी खबरें प्रकाशित की हैं जिसे आप नीचे पढ़ सकते है |

आर्काइव लिंक

पाकिस्तान पॉइंट | आर्काइव लिंक | Geo Tv | आर्काइव लिंक

उपरोक्त तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह पता चला कि यह तस्वीर भी ८ अक्टूबर २००५ को पाकिस्तान में आए भूकंप के बाद खिंची गई थी ।

यह तस्वीर फोटो कैप्शन के साथ गेटी इमेज पर उपलब्ध है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह २००५  के भूकंप के बाद की तस्वीर है। पाकिस्तानी निवासियों ने उन बच्चों के शवों को लाइन में लगा दिया जो पाकिस्तानी शहर बालाकोट में ०५ अक्टूबर २००५ को आए भूकंप में मारे गए थे।


गूगल पर अधिक जांच करने पर हमने पाया कि उपरोक्त फोटो न केवल गेटी इमेज पर दिखाई देती है, बल्कि अन्य प्रकाशनों जैसे द एपोच टाइम्स में भी प्रकाशित हुई है ।

द एपोच टाइम्स | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों कि जाच करने पर हमने पाया कि :

  1. तस्वीरों की हैडलाइन गलत है क्योंकि पोस्ट में दी गयी तस्वीरे २६ फरवरी २०१९ बालाकोट हमले की नहीं है |
  2. ५ में से ३ तस्वीरें ८ अक्टूबर २००५ को  पाकिस्तान के कई हिस्सों में आए भूकंप के बाद की है |
  3. बाकि २ तस्वीरे २ नवंबर २०१४  को पाकिस्तान में वाघा सीमा पर हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट की है।

उपरोक्त तथ्यों से ये पूर्णतया साबित होता है कि ये पोस्ट ग़लत है व अलग अलग घटनाओं की तस्वीरों को २६ फरवरी २०१९ को पाकिस्तान बलाकोट में भारत द्वारा किए हमले की बता साझा किया जा रही है ।

Title:क्या पाकिस्तान का हुआ इतना बुरा हाल? जानें सच

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

15 hours ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

15 hours ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

3 days ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

4 days ago