सोशल मंचों पर इन दिनों पी.एम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर काफी वाईरल हो रही है, उस तस्वीर में पी.एम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल की प्रतिमा को हाथ जोड़कर नमन करते हुए नज़र आ रहें हैं। तस्वीर के साथ जो दावा वाईरल हो रहा है उसमें नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है,
“6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वायरल तस्वीर को रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से ढूंढा, परिणाम में हमें पी.एम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वाईरल हो रही जैसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है। परंतु उस तस्वीर में जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर की जगह महात्मा गाँधी की तस्वीर नज़र आ रही है और उस तस्वीर के शीर्षक में लिखा है,
”नवनिर्मित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन की कुछ झलकियां साझा करते हुए।“
पी.एम नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ी तीन और भी तस्वीरें पोस्ट की है।
तत्पश्चात वाईरल हो रही तस्वीर को गौर से देखने के बाद हमें पी.एम नरेंद्र मोदी के पैरों के पास एक स्पाईडरमैन की तस्वीर नज़र आयेगी और जवाहरलाल नेहरूकी प्रतिमा के पैरों के पास “@libtardu_” लिखा हुआ नज़र आया।
इसको ध्यान में रखते हुए हमने इंटरनेट पर @libtardu_नाम की खोज की तो हमें इस नाम से एक ट्वीटर हैंडल मिला। उस ट्वीटर हैंडल के प्रोफाइल पिक्चर पर ठीक वैसी ही तस्वीर दिखी जो कि वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई देती है।
इस ट्वीटर हैंडल पर हमें एक ट्वीट मिला जहाँ वाईरल हो रहीं तस्वीर पोस्ट की गयी थी और उसी ट्वीट का जवाब देते हुए उसी ट्वीटर उपभोक्ता ने लिखा, “यह तस्वीर फोटोशॉप की गयी है” और साथ ही उसने मूल तस्वीर को भी पोस्ट किया है।
अगर हम वाईरल हो रहीं तस्वीर की तुलना असल तस्वीर से करें तो हमें उन दोनों तस्वीरों में फर्क साफ दिखेगा।
हमें कीवर्स सर्च के माध्यम से जानकारी मिली की वाईरल हो रही तस्वीर में एडिट कर जोड़ी गई जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा असल में महाराष्ट्र के सोलापुर जिल्हे के बार्शी नगर में स्थित है। इस तस्वीर को गेट्टी इमेजेस् ने खींचा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है।
Title:क्या नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को हाथ जोड़कर कर नमन कर रहें हैं?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…