False

सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ के चप्पल फेंकने का पुराना वीडियो महाकुंभ से जोड़ कर वायरल…

वायरल वीडियो पटना में फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का है महाकुंभ का नहीं। 

सोशल मीडिया पर 15 सेकंड एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बेकाबू भीड़ सुरक्षाकर्मियों पर चप्पल फेंक रही है। वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये प्रयागराज में चल महाकुंभ का वीडियो है जहां पर लोगों ने आर्मी के जवानों पर चप्पल फेंका। पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकर है …

कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद। #KumbhMela2025

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स टाइप करने से की। ऐसा करने से हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनके हवाले से ये पता चला कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि पटना में हुई एक पुरानी घटना का है। हमें मिली लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरों के साथ यह जानकारी प्राप्त हुई कि, 17 नवंबर 2024 को पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रशंसकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो थी। यह घटना तब हुई जब ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पटना पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। लोग सितारों के करीब जाने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश करने लगे और सुरक्षाकर्मियों के रोके जाने पर उनपर जूते-चप्पल फेंके गए।

फिर हमें नवंबर 2024 में बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसके साथ कैप्शन में “Pushpa 2 के Trailer Launch में Allu Arjun , Rashmika Mandanna को देखकर बेकाबू हुई भीड़ खूब चले चप्पल “ लिखा हुआ था। रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई देते हैं। 

हमें नवंबर 2024 को ANI के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें काफी हद तक वायरल वीडियो वाले दृश्य को दिखाया गया है। साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वीडियो पटना के गांधी मैदान का है।

फिर हमें 17 नवंबर 2024 को प्रभात खबर के यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें एक पत्रकार को उस वक़्त हुई घटना का आंखों- देखा हाल बताते हुए देखा जा सकता है। यह बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग से किस तरह से बेकाबू हुई भीड़ और उन्हें नियंत्रित करते सुरक्षाकर्मियों पर जमकर जूता चप्पल फेंका गया था।

हमें यूट्यूब पर ही एक यूज़र द्वारा शेयर किया हुआ यहीं वायरल वीडियो मिला, जिसे पटना के गांधी मैदान का बताया गया है। इसके मुताबिक यह पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के दिन की घटना है। साथ ही 17 नवंबर, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी इसी वायरल वीडियो को शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो पटना के गांधी मैदान में आयोजित फिल्म ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर लांच का ही बताया गया है।

वहीं 17 नवंबर 2024 नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति इतनी खराब हो गई कि भीड़ को रोकने के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस को बुलाना पड़ा था। 

जबकि भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर अधिकारियों ने खबरों का खंडन किया था। 

स्पष्ट हो जाता है कि पटना में पिछले साल नवंबर में हुई घटना के वीडियो को गलत तरीके से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से जोड़ कर फैलाया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ की तरफ से चप्पल फेंकने का वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है। असल में वीडियो पटना का है जब पिछले साल नवंबर में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भीड़ द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर चप्पल फेंका गया था।  

Title:सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ के चप्पल फेंकने का पुराना वीडियो महाकुंभ से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

8 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

8 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago