क्या पीएम मोदी ने रात 12 बजे से फ्री मोबाइल रिचार्ज की घोषणा की है?

False Online Scams

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे से सभी नागरिकों के लिए फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना शुरू करने की घोषणा की है। 

वीडियो में पीएम मोदी का एक छोटा सा क्लिप दिखाया गया है, जिसके बाद बताया जाता है कि अब तीन महीने का मोबाइल रिचार्ज मुफ्त कर दिया गया है।

फैक्ट क्रेसेंडो की जांच में यह दावा पूरी तरह झूठा निकला। प्रधानमंत्री मोदी या केंद्र सरकार की ओर से ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।

क्या है दावा?

वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए दिखाई देते हैं, “आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिए…” 

इसके बाद न्यूज एंकर कहती है कि अब मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है और इसका फायदा पाने के लिए लोगों को vktak.in नाम की वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर डालना होगा।

इंस्टाग्राम

फैक्ट-चेक

जब हमने भारत सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi की आधिकारिक वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की, तो कहीं भी इस तरह की किसी फ्री रिचार्ज योजना की जानकारी नहीं मिली।

आगे जांच में पता चला कि पीएम मोदी का यह क्लिप असल में 24 मार्च 2020 के भाषण से लिया गया है, जब उन्होंने कोरोना महामारी के कारण 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। 

उपर दिए गए असली वीडियो में आप 7:10 मिनिट से वायरल क्लिप में इस्तेमाल किए हुआ हिस्सा देख सकते है। 

उनका पूरा बयान कुछ ऐसा थाः “देश आज एक महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है। आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है।”

इसमें उन्होंने कहीं भी फ्री मोबाइल रिचार्ज या किसी ऑफर का जिक्र नहीं किया था। 

वायरल वीडियो में उनके पुराने भाषण का छोटा हिस्सा काटकर गलत दावे के साथ इस्तेमाल किया गया है। 

वीडियो में दिखाया गया वेबसाइट vktak.in किसी सरकारी योजना या मोबाइल कंपनी से जुड़ा नहीं है। यह वेबसाइट फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों की निजी जानकारी, जैसे मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स, इकट्ठा करने के लिए बनाई गई है।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर फैल रहा यह दावा पूरी तरह फर्जी है। प्रधानमंत्री मोदी ने रात 12 बजे से फ्री मोबाइल रिचार्ज की कोई घोषणा नहीं की है। यह वीडियो एडिटेड है और इसमें उनके पुराने भाषण को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। ऐसी झूठी खबरों और वेबसाइट्स से सावधान रहें और किसी अंजान लिंक पर अपनी जानकारी दर्ज न करें।

Avatar

Title:क्या पीएम मोदी ने रात 12 बजे से फ्री मोबाइल रिचार्ज की घोषणा की है?

Fact Check By: Mayur Deokar 

Result: False

Leave a Reply