फोटो क्रेडिट- ट्विटर
दिल्ली में ८ फरवरी २०२० को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है | पोस्ट के माध्यम से दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है | वायरल तस्वीर में, २७ निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से २२ मुस्लिम उम्मीदवार हैं |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “दिल्ली के #हिंदू___मतदाताओं जागो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की नहीं बल्कि #आम___आदमी_पार्टी दिल्ली विधानसभा की पहली लिस्ट है”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच के शुरुवात हमने गूगल पर उपरोक्त दावे को कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें आम आदमी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा प्रकाशित एक ट्वीट मिला | १४ जनवरी २०२० के इस ट्वीट में लिखा गया है कि “महत्वपूर्ण घोषणा : आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली चुनाव के लिए सभी ७० उम्मीदवारों की घोषणा की | हम सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्र के भीतर विश्वास और अखंडता के उच्च स्तर की स्थापना के लिए शुभकामनाएं देते हैं |
फैक्ट क्रेस्सन्डो ने सोशल मीडिया पर वाईरल उम्मीदवारों के नाम की सूची और आम आदमी पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों के नाम के सूची की तुलना की, जिसे आप निचे देख सकते है |
उपरोक्त तुलनात्मक विश्लेषण से ये स्पष्ट होता है कि सोशल मंचो पर वाईरल सूची ग़लत है और इस सूची में २७ में से १७ उम्मीदवारों का नाम बदला गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वाईरल आम आदमी पार्टी के आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नाम की सूची में दिखाए गये नाम गलत है |
Title:दिल्ली चुनाव से पहले AAP उम्मीदवारों की फर्जी सूची हुई वाईरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…