१६ अप्रैल २०१९ को फेसबुक पर ‘With Arvind Kejriwal’ नामक पेज पर साझा किया गया यह पोस्ट दो हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चूका है | पोस्ट में एक फोटो तथा विडियो दिया गया है | फोटो में तीन लोग दीखते है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपाध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी | अमित शाह अडवाणी को पीछे की तरफ किसी बात का इशारा कर रहे है | मोदी कोई किताब पढने में व्यग्र है | पीछे की तरफ एक डायस है, जिसपर लिखा है भाजपा राष्ट्रीय परिषद | नीचे के विडियो में भी यही वाकया बयान किया गया है | उपर के फोटो पर लिखा है, viral pic on social media और नीचे विडियो पर लिखा है, Truth | पोस्ट की हैडलाइन में दावा किया गया है की- खुलेआम बेइज्जती! अहंकार की पराकाष्ठा अपने वुजर्ग नेता को पीछे भेज रहे है जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया।
विडियो देखने के बाद यह बात साफ़ नहीं हो पाती है कि वास्तव में क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है | क्योंकि फोटो इसी विडियो का स्थिर चित्र है एवं विडियो भी इसी तरह एडिट किया गया है, जिससे की फोटो द्वारा दिया जाने वाला सन्देश कायम रहे | तो इसमें झूठ व सत्यता का कोई मामला नहीं बनता | इसलिए इस विडियो पर संदेह होता है | तो आइये जानते है इस फोटो, विडियो की तथा पोस्ट के दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने विडियो को गौर से देखा तो पता चला की यह विडियो ९ अगस्त २०१४ को हुए बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद की है | तब हमने सीधे bjp national council meeting 9th august 2014 इन की वर्ड्स से यू-ट्यूब पर सर्च किया तो हमें जो सर्च रिजल्ट्स मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन के परिणाम में हमें सीधे उसी इवेंट के विडियो प्राप्त हुए, जो ९ अगस्त २०१४ को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में संपन्न हुआ था | बीजेपी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से इस मीटिंग का सीधा प्रसारण किया था | यू-ट्यूब पर इस मीटिंग के प्रसारण के विडियो दो भागों में अपलोड किये गए है | उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो में दिखाई देने वाला वाकया दुसरे भाग में दिखाई देता है | हमने यह पूरा वाकया मूल विडियो में देखा तो पता चला कि वास्तव में अमित शाह अडवाणी को पीछे के डायस से भाषण देने के लिए इशारा कर रहे है, ना कि पीछे जाकर बैठने के लिए |
वाकया कुछ यूँ है – मीटिंग के दुसरे सत्र में गुजरात के जलसंधारण कार्यक्रम पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन होता है | खुद अमित शाह एक पुस्तक अडवाणी के हाथों में देते है | पुस्तक विमोचन के बाद कार्यक्रम का सूत्रसंचालन बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी के पास आता है | रूडी आसाम से आये हुए कार्यकर्ताओं के लिए एक सुचना घोषित करते है और उसके बाद वह अडवाणी को भाषण के लिए आमंत्रित करते है | जब भाषण के लिए अडवाणी का नाम लिया जाता है, तब अमित शाह अपने सामने का माइक उनकी तरफ करते है | अडवाणी वह माइक अपनी तरफ करते तो है लेकिन शायद उनके मन में कुछ और इच्छा है | इसपर अमित शाह और अडवाणी में कुछ बात होती है और अमित शाह अडवाणी को पीछे के डायस से भाषण करने का आग्रह करते है तथा पीछे की तरफ इशारा करते है | इसके बाद अडवाणी अपनी कुर्सी से उठते है और पीछे की तरफ देखते है | इस बीच दो बार अमित शाह पीछे की डायस की तरफ हाथ से इशारा करते है | तुरंत ही पीछे से एक आदमी आता है और अडवाणी की कुर्सी को थोडा हटाता है ताकि अडवाणी बिना परेशानी पीछे की तरफ डायस पर जा सके | अडवाणी तब आराम से पीछे की डायस पर जाते है और अपना संबोधन शुरू करते है |
नीचे के विडियो पर आप यह वाकया २१ मिनट १० सेकंड से २२ मिनट ११ सेकंड के दरमियाँ देख सकते है |
इस सर्च से हमें NMF News द्वारा अपलोड किया हुआ दूसरा विडियो भी मिला | इस विडियो में भी यही वाकया देखने को मिलता है, जो बीजेपी द्वारा अपलोड विडियो में है | आप यह विडियो भी नीचे देख सकते है | इस विडियो में १ मिनट ०३ सेकंड से २ मिनट ०३ सेकंड के बीच यह वाकया देखने को मिलता है |
नीचे पोस्ट में साझा किया गया तथा मूल विडियो की तुलना की गई है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, खुलेआम बेइज्जती! अहंकार की पराकाष्ठा अपने वुजर्ग नेता को पीछे भेज रहे है जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया। सरासर गलत है | विडियो में अमित शाह अडवाणी को पीछे के डायस से भाषण करने का आग्रह कर रहे है | वह उन्हें पीछे जाकर बैठने के लिए नहीं कह रहे है |
Title:क्या अमित शाह ने लालकृष्ण अडवाणी को पीछे भेजकर अपमानित किया ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…