अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आये थे और उनके स्वागत और में अहमदाबाद सहित उत्तर प्रदेश का आगरा काफ़ी चर्चा मैं रहा था | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप २४ और २५ फ़रवरी को भारत में थे | इस दो दिवसीय दौरे पर वे अहमदाबाद और फिर आगरा घूमे थे|
बताया जा रहा है कि अमरीका में हुए “हाउडी मोदी” कार्यक्रम की तर्ज़ पर ही “नमस्ते ट्रंप” कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी | बुधवार को गुजरात सरकार ने कहा कि “अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है |” इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से फैलाया जा रहा है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वीडियो गुजरात में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को दर्शाता है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को बारीकी से देखने से की जहाँ हमें स्टेडियम के बोर्ड में “पर्थ स्टेडियम” लिखा हुआ नज़र आया |
इन कीवर्ड्स को यूट्यूब में सर्च करने पर हमें १४ नवंबर २०१७ को अपलोड किया गया वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ऑपटस स्टेडियम लाइट शो |”
गूगल मैप्स के माध्यम से हमें पता चला की ऑपटस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में स्थित है | इसके आलावा गूगल पर सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम के बारें में ढूँढने पर हमें पता चला कि स्टेडियम का निर्माण १९८३ में किया गया था, जिसमें बैठने की क्षमता ५४००० थी | यह अहमदाबाद शहर में अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नियमित स्थान बन गया था | २०१५ और २०२० के बीच स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया था और अब 2020 में, यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है |
“नमस्ते ट्रम्प” का आयोजन इस स्टेडियम में २४ फरवरी २०२० को हुआ था जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए था | गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के अनुसार “इस आयोजन का नाम नमस्ते ट्रम्प है | यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए है | इस स्टेडियम का उद्घाटन हम बाद में करेंगे |”
आर्काइव लिंक
इसके आलावा हमने यूट्यूब पर गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम के वीडियो ढूँढा जिसके परिणाम में हमें नीचे दिए गये परिणाम मिले:
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का नही बल्कि ऑस्ट्रेलिया में ऑपटस स्टेडियम का है |
Title:ऑस्ट्रेलिया में स्थित ऑपटस स्टेडियम का वीडियो गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से हुआ वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…
इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…