पुराना व असंबंधित वीडियो इरान द्वारा इराक में अमेरिकी एयरबेस पर किये गए हमले का बता हो रहा है वाइरल |

False International

अमेरिका द्वारा किये ड्रोन हमले में इरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मरने के बाद इरान और अमेरिका के संबंध काफ़ी तनावपूर्ण हैं । इरान ने 8 जनवरी को इराक में स्थित अमेरिकी एयरबेस में से 3 एयरबेस पर गोलाबारी की थी | इसी तनाव के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि, “इरान द्वारा अमेरिका की एयरबेस पर हमले का वीडियो |” 

क्या सच में यह वीडियो इरान द्वारा अमेरिका एयरबेस पर किये गये हमले का है? पढ़िए सच  

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

यांडेक्स इमेज सर्च में वीडियो के की-फ्रेम्स को ढूँढने पर हमें यह वीडियो मिलिट्री.कॉम नामक एक वेबसाइट पर १६ मई २०१९ को अपलोड मिला, जिसके अनुसार कतर एमिर भूमि सेना द्वारा एस्ट्रो II MLRS चलाई गई थी |

मिलिट्री आर्काइव

इसके पश्चात् जब हमने ‘Astros II MLRS rocket salvo at night’ की-वर्ड्स को ढूंढा, तो हमें thechive नामक वेबसाइट पर इस वीडियो से संबंधित सामान जानकारी मिली | 

thechive आर्काइव

गूगल पर ‘Qatar tested MLRS at night’ की-वर्ड्स से ढूँढने पर हमें 13 अप्रैल 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसके अनुसार कतारी एमिरी लैंड फोर्स ने एस्ट्रो II MLRS और यूएस आर्म्ड फोर्स ने HIMARS दिन-रात फायर किया था |

इसके अलावा Youtube पर ‘The Joint Forces Channel’ नामक वेरीफाईड अकाउंट द्वारा यह वीडियो 21 अप्रैल 2019 को अपलोड किया पाया गया | The Joint Forces Channel नेवी, आर्मी और एयरफोर्स के बारे में समाचार और नवीनतम घटनाओं के लिए समर्पित है |

इस घटना पर अधिक छानबीन करने पर पता चला कि 2019 में कतारी एमिरी लैंड फोर्स ने अमेरिका के साथ ‘Al Adheed 2019’ नामक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था और उसी अभ्यास के दौरान अमेरिका ने अपनी ओर से HIMARS और कतार ने अपनी ओर से ASTRO II दागे थे | यह वीडियो उसी दौरान ASTRO II का है |

7th Air Force

जांच का परिणाम : 

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो का इरान से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो 3 अप्रैल 2019 को कतार-अमेरिका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दो देशों के बीच हुये सैन्य अभ्यास का है |

Avatar

Title:पुराना व असंबंधित वीडियो इरान द्वारा इराक में अमेरिकी एयरबेस पर किये गए हमले का बता हो रहा है वाइरल |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False