2018 का वीडीयो वर्तमान में सेना के द्वारा कश्मीर के बंदीपुरा में लगायी आग बताकर फैलाया जा रहा है |

False National Social

६ अगस्त २०१९ को फेसबुक पर ‘Free Indian Occupied Kashmir’ नामक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गाय था, इस वीडियो में ३-४ घर जलते हुए दिख रहें हैं और यह दावा किया जा रहा है कि “Indian Army Burns Kashmiri People’s Houses In Bandi Pura indian occupied Kashmir” सरल हिंदी में अनुवाद : बंदीपुरा में भारतीय सेना ने लोगों के घर जला दिए | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त वीडियो का InVid की मदद से स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढा, तो हमें Youtube पर २७ मार्च २०१८ को ATV News Kashmir द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला | यह वीडियो उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो से हूबहू मिलता है। वीडीयो के विवरण में लिखा गया है कि, ‘Four residential houses were gutted in a massive fire incident at Lachipora Uri’ सरल अनुवाद : ‘लच्छीपोरा  उरी में एक बहुत बड़े अग्निकांड में ४ घर जल के राख हो गए |’

फिर हमने गूगल पर ‘Four residential houses were gutted in a massive fire incident at Lachipora Uri’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें जम्मू-कश्मीर के कई समाचार वेबसाइट मिले | २७ मार्च २०१८ को प्रसारित इन ख़बरों के अनुसार बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर में लच्छीपोरा गांव के गावासपती इलाके में एक गोशाला में जलती मशाल से चारे में आग लगी और यह आग आस-पास के ४ घरों में फ़ैल गयी थी | नज़दीक में कोई दमकल कार्यालय न होने के वजह से आग को जल्दी बुझाया नहीं जा सका | इस आकस्मिक लगी आग की वजह से गोशाला के २० जानवर भी जल गए | इन ख़बरों में दी गयी तस्वीरें उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो से हूबहू मिलती है | पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

RisingkashmirPostArchivedLink
KashmirpenPostArchivedLink
JKupdatePostArchivedLink
ValleyonlinePostArchivedLink
KashmirlifePostArchivedLink

हमने ख़बरों में मिली तस्वीर की तुलना वीडियो के स्क्रीनशॉट से की, इन तस्वीरों की तुलना आप नीचे देख सकतें हैं |

इन अनुसंधानों से यह बात स्पष्ट होती है कि पोस्ट में दिया गया वीडियो २७ मार्च २०१८ को उरी के लछपोरा गांव में लगी आकस्मिक आग की वजह से जलते घरों का है, वर्तमान में इस वीडीयो को भारतीय सेना द्वारा जलाया गया बता के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। 

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘बंदीपुरा में भारतीय सेना ने लोगों के घर जला दिए |’ ग़लत है |

Avatar

Title:2018 का वीडीयो वर्तमान में सेना के द्वारा कश्मीर के बंदीपुरा में लगायी आग बताकर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False