False

तृप्ति देसाई के एक पुराने वीडियो को लॉकडाउन के संदर्भ में वाईरल किया जा रहा है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २४ मार्च को भारत में २१ दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके चलते देशभर में रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमा हॉल, बार इत्यादि बंध रहेंगे | इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दावा किया गया है कि राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के दौरान शराब खरीदने की कोशिश करते हुये सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को गिरफ्तार किया गया है | ९० सेकंड लंबे वीडियो में पुलिसकर्मी तृप्ति देसाई को एक पुलिस वैन में ले जाते हुए देखे जा सकतें है | वीडियो में कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तृप्ति देसाई के हाथों से शराब की खाली बोतलों का एक हार लेते हुए भी देखा जा सकता है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “लॉक डाउन के दौरान तृप्ति देसाई को शराब खरीदते हुवे पुलिस ने पकड़ा…यह तो वास्तव में पुरुषों की बराबरी कर रही है |”

Fact Check Tripti Desai detained by police to buy liquor during nationwide lock-down in India from Truth SL on Vimeo.

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

तृप्ति देसाई कौन है ?

पुणे स्थित भूमाता ब्रिगेड और भूमाता फाउंडेशन की संस्थापक, तृप्ति देसाई शनि शिंगणापुर मंदिर, हाजी अली दरगाह, सबरीमाला मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के अभियान के लिए जानी जाती है | २०१७  में, देसाई ने शराब मुक्त महाराष्ट्र के लिए एक अभियान शुरू किया था |

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल के माध्यम से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो १७ सितम्बर २०१९ को भारत सत्य नामक एक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक में मराठी में लिखा गया है कि “तिरुपति देसाई शराब की बोतलों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगी |”

इसके पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो से संबंधित ख़बरों को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें १५ सितंबर, २०१९ को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर मिली | रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दारु के बोतलों का हार पहनाने की धमकी देने के कारण उन्हें पुणे की सहकारनगर पुलिस ने हिरासत में लिया गया था | इस खबर को लोकमत नामक एक स्थानीय मराठी न्यूज़ वेबसाइट ने भी प्रकाशित किया है |

आर्काइव लिंक

सोशल मीडिया पर यह क्लिप के वायरल होने के बाद, तृप्ति देसाई ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से खुलासा किया कि यह क्लिप १५ सितंबर, २०१९ की है, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था |

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल हो रहा वीडियो सितंबर 2019 का है जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शहर के दौरे से पहले तृप्ति देसाई को पुणे पुलिस ने प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया था |

Title:तृप्ति देसाई के एक पुराने वीडियो को लॉकडाउन के संदर्भ में वाईरल किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago