इस बच्ची की मौत से ताहिर हुसैन का कोई संबंध नही है |

False National Political

दिल्ली में CAA के समर्थक और विरोधियों के बीच चल रही हिंसा की चर्चा इन दिनों देश के कोने-कोने में हो रही है | इसी बीच आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में चल रहे सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात कांस्टेबल की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है |
अब सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में दंगों के बाद १३ वर्षीय मासूम ज्योति पाटीदार की लाश नाले में मिली है और उस बच्ची के अंतर्वस्त्र आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर पड़े मिले थे | चूंकि इस पोस्ट में एक नाबालिग लड़की शामिल है, इसलिए फैक्ट क्रैसेन्डो अपनी वेबसाइट पर इस बच्ची की तस्वीर प्रकाशित नहीं करेगी | पोस्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं | कई पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इस बच्ची का बलात्कार व हत्या ताहिर हुसैन ने की है | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की जिसके परिणाम में हमें २१ फरवरी २०२० को दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | इस खबर के मुताबिक बारहवीं कक्षा की छात्रा किशोरी मध्य प्रदेश के पारसुलियाकलां की मूल निवासी थी | छात्रा ज्योति पाटीदार की २० फरवरी को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी | ज्योति के घर में आग लगी थी जिसमें उसकी मौत हो गई और उस समय वो घर में अकेली थी | पुलिस जहां इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है, वहीं लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है |

आर्काइव लिंक

फैक्ट क्रेस्सन्डो ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा के एस.पी मनोज कुमार सिंह से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि “इस घटना के साथ दिल्ली में चल रहे दंगे या आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन से कोई संबंध नही है | यह घटना पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश से है और इस बच्ची का नाम ज्योति पाटीदार है | लड़की का शव २० फरवरी को मध्य प्रदेश के आगर जिले के पारसुलियाकलां गांव में उसके घर में मिला था | इस मामले पर जाँच चल रही है परंतु इस मामले में ताहिर हुसैन द्वारा बलात्कार व हत्या होने जैसी कोई बात नही है |”

२८ फरवरी, २०२० को यूट्यूब चैनल न्यूज ९ नेटवर्क पर साझा किए गए अन्य वीडियो भी इस घटना को मध्य प्रदेश के आगर में घटित घटना से रूप में साझा किया है |

नीचे साझा किए गए वीडियो में महिलाओं और छात्रों को पुलिस विभाग के खिलाफ मामले की जांच में उनके सुस्त रवैये का विरोध करते हुए दिखाया गया है। इसमें, प्रदर्शनकारियों को वही फोटो पकड़े हुए देखा जा सकता है जो अब गलत संदर्भ में वायरल की जा रही है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में दिखाई गयी नाबालिग बच्ची का संभावित रूप से जल कर मध्य प्रदेश के आगर जिले में मौत हुई है | इस बच्ची का दिल्ली के दंगे या ताहिर हुसैन से कोई संबंध नही है | इस बच्ची का बलात्कार या हत्या ताहिर हुसैन ने नही की है |

Avatar

Title:इस बच्ची की मौत से ताहिर हुसैन का कोई संबंध नही है |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False