क्या सच में इस बुजुर्ग महिला के बहु-बेटे इन्हें १० दिन घर में बंद कर शाहीन बाग़ प्रदर्शन करने गये थे? जानिए सच
नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शाहीन बाग़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से फैलाया जा रहा है | इस वीडियो में कुछ लोग एक घर का ताला तोड़ते हुए दिख रहें हैं,ताला तोड़ने के पश्चात उन्हें अंदर एक बुजुर्ग महिला बेहद दयनीय अवस्था में मिलतीं हैं | सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से साझा किए गए दावे के अनुसार, दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए एक जोड़े ने अपनी वृद्ध महिला को अकेला छोड़ दिया, आगे कहा गया है कि वह १० दिनों से घर में बंद थी | साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह घटना अलीगढ़ में शेखान नामक किसी मोहल्ले की है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “*मां को भूखी प्यासी कमरे में बंद कर बहू और बेटा निकले दिल्ली के शाहीन बाग में मौज मस्ती करने*10 दिन से कमरे में बंद थी बुजुर्ग महिला* अलीगढ़ मोहल्ला शेखान अपर कोट का यह विडियो जरूर देखें एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे व बहू ने घर में बुजुर्ग को (10 दिन) भूखा प्यासा घर के अन्दर कमरे मे बन्द कर शहर से बाहर दिल्ली के शाहीन बाग में मौज मस्ती करने चले गये। दूर रह रही बेटी की बेचैनी होने पर बुजुर्ग मां की याद आई। जी टी वी के न्यूज चैनल पर भाई भाभी को देख उसे अपनी माॅ से मिलने की याद आई, घर बन्द देख हुआ शक, घर का ताले तोड़ने पर बेहद बुरी हालत व अधमरी अवस्था में बुजुर्ग महिला को बन्द घर से बाहर निकाला गया |”
यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि...
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो से सम्बंधित ख़बरों को “अलीगढ़ में माँ को घर में बंद कर घुमने निकले बेटे |” इन कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम में २९ जनवरी २०२० को अग्निचक्र लाइव न्यूज़ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित एक खबर मिली | वीडियो के शीर्षक और विवरण के अनुसार बहु बेटे ने बुजुर्ग महिला को भूखा प्यासा कमरे बंद कर दिया था व खुद घुमने गये थे, दूर रह रही बेटी को बेचैनी होने पर बुजुर्ग मां की याद आई और जब वह माँ से मिलने आई तो घर बन्द देख उसे शक हुआ, घर के ताले तोड़ने पर बेहद बुरी हालत, अधमरी अवस्था में बुजुर्ग महिला मिली |
२५ जनवरी २०२० को यूट्यूब चैनल R9 TV द्वारा एक वीडियो प्रसारित किया गया जहाँ स्थानीय संवाददाता प्रमोद कुमार को इस घटना का विवरण देते हुये कहते हैं कि वृद्ध महिला के बेटे-बहू अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गए है और माँ को पिछले 10 दिनों से घर में बंद कर दिया था |
आज तक द्वारा २६ जनवरी २०२० को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ के मोहल्ला शेर खान की है, जिसमें एक बेटा अपनी ९० साल की बुज़ुर्ग मां को घर में बंद कर अपने परिवार के साथ करीब १० दिन से घूमने के लिए निकल गया था | इस बात की जानकारी मिलने पर बुज़ुर्ग महिला की बेटी ने अपने भाई समेत ३ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है |
इसके अलावा, इस घटना के बारे में कई अन्य मीडिया संगठन ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहीं भी इस बात का ज़िक्र नहीं है कि वृद्ध महिला का बेटा घूमने के लिए कहा गया था |
ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड | आर्काइव लिंक |
पत्रिका | आर्काइव लिंक |
न्यूज़18 | आर्काइव लिंक |
फैक्ट क्रेस्सन्डो ने अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हारी से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया की “इस घटना का शाहीन बाग़ और CAA से कोई सम्बन्ध नही है | उस बुज़ुर्ग औरत के बेटे और बहु २१ जनवरी को एक अधिवक्ता के पास गये थे जिसके बाद वो घुमने चले गये थे | हमने उनका फ़ोन ट्रेस किया था और उनकी लोकेशन को अलीगढ़ में ही पाया था | वे दोनों अलीगढ़ छोड़ कहीं भी बाहर नहीं गये थे|”
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो अलीगढ़ से है जहाँ एक बेटे ने अपनी माँ को १० दिन तक घर में बंद कर खुद घुमने चला गया था | इस वीडियो के साथ शाहीन बाग़ का कोई संबंध नही है |
Title:क्या सच में इस बुजुर्ग महिला के बहु-बेटे इन्हें १० दिन घर में बंद कर शाहीन बाग़ प्रदर्शन करने गये थे? जानिए सच
Fact Check By: Aavya RayResult: False