२५ मार्च २०१९ को फेसबुक पर Bhashan Ya Rashan नामक एक पेज पर साझा की गई यह पोस्ट काफी चर्चा में है | पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी का फोटो देकर दावा किया गया है की – Kabhi dekha hai 5 saal mein degree kam ho jaaye… Nahi dekha toh ise dekhiye… #chowkidarchorhai | फोटो पर एक टेक्स्ट है जिसमे लिखा है- Graduate in 2014, 12th pass in 2019 | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता २०१४ में ग्रेजुएट थी जबकि २०१९ को बारहवी पास हो गई | फैक्ट चेक किये जाने तक इस पोस्ट को १४००० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी | स्मृति ईरानी के सन्दर्भ में उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में इससे पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है | तो आइये जानते है इसकी सच्चाई |
दुसरे सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर ढूंढने से हमें ट्वीटर पर इस सन्दर्भ में एक ट्वीट भी मिला |
संशोधन से पता चलता है कि…
इस पोस्ट में साल २०१४ और २०१९ का उल्लेख किया गया है | इस मायने से यह पता चलता है कि यह लोकसभा चुनाव से सम्बंधित साल है | तो हमने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता का पता लगाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट पर जाकर सर्च किया | २०१४ में स्मृति ईरानी ने अमेठी से बीजेपी के टिकट पर पर्चा दाखिल किया था | उस समय उन्होंने जो प्रतिज्ञापत्र दिया था, उसमे उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता Bachelor of Commerce Part -1 School Of Open Learning (Correspondence), University of Delhi – 1994 लिखी थी, जो की आप नीचे की स्क्रीन शॉट पर देख सकते है | इसका सीधा अर्थ यह है कि, स्मृति ईरानी ने उस समय तक ग्रेजुएट डिग्री पूरी नहीं की थी, बल्कि पार्ट-1 किया था |
School Of Open Learning (Correspondence), University of Delhi में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इस कोर्स की जानकारी भी हम आपको दे देते है | हमने School Of Open Learning, University of Delhi की वेबसाइट पर जाकर इस बात की पुष्टि की | यह कोर्स तीन साल का है | आप नीचे की स्क्रीन शॉट्स पर देख सकते है |
अब हम देखते है कि २०१९ के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने किस चुनाव क्षेत्र से पर्चा भरा और अपनी शैक्षिक योग्यता क्या लिखी |
सबसे पहले हमने यह पता किया कि बीजेपी ने स्मृति ईरानी को कहाँ से उम्मीदवारी दी है | गूगल सर्च करने से हमें यह पता चला की उनको उत्तर प्रदेश के अमेठी चुनाव क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवारी मिली है | २२ मार्च को बीजेपी ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमे स्मृति ईरानी का नाम मौजूद है | Firstpost ने यह खबर मुख्य उम्मीदवारों की जानकारी के साथ २२ मार्च २०१९ को प्रकाशित की थी | Economic Times ने इस खबर के साथ बीजेपी द्वारा जारी पूरी लिस्ट प्रकाशित की है |
बीजेपी ने यह लिस्ट जारी करने के बाद india today ने अमेठी क्षेत्र के राजनितिक माहोल का जायजा लेने वाली एक खबर की थी, जिसका विडियो आप नीचे देख सकते है |
अब देखते है अमेठी के लिए चुनाव प्रोग्राम क्या तय हुआ है और स्मृति ईरानी ने पर्चा भरा या नहीं |
ECI के वेबसाइट से हमें पता चला की लोकसभा चुनाव इस बार सात चरणों में होने जा रहे है व अमेठी में पांचवे चरण में मतदान होगा | जिसके लिए १० अप्रैल २०१९ को अधिसूचना जारी की जाएगी व १८ अप्रैल २०१९ यह पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी | आप इस प्रोग्राम की पुष्टि नीचे दिए गए कोष्टक से कर सकते है |
इसका सीधा मतलब यह है की अभी स्मृति ईरानी ने २०१९ के लिए अमेठी से पर्चा नहीं भरा है, तो उन्होंने प्रतिज्ञापत्र दाखिल करने का सवाल ही नहीं उठता | सो उन्होंने २०१९ में अपनी शैक्षिक पात्रता क्या लिखी है, यह अभी कहा नहीं जा सकता | जब वह पर्चा भरेगी व प्रतिज्ञापत्र दाखिल करेगी तभी हमें इस बात का चल पायेगा |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, Graduate in 2014, 12th pass in 2019 सरासर गलत है | स्मृति ईरानी ने अभी तक उम्मीदवारी के लिए पर्चा नहीं भरा है, ना ही वह २०१४ में पर्चा भरते वक्त ग्रेजुएट थी |
Title:क्या स्मृति ईरानी २०१४ में ग्रेजुएट से २०१९ में १२ वी पास पर आ गई ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…