नागरिक संशोधन अधिनियम के को लेकर भारत में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है जिसके चलते सोशल मंचो पर इन विरोध प्रदर्शनों को लेकर बहुत से पोस्ट, तस्वीरें व वीडियो गलत दावों के साथ साझा किये जा रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो हमें १८ दिसम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘जोगेन्द्र फौजदार भरतपुर’ द्वारा किये गए एक पोस्ट में मिला, जिसे वर्तमान में दिल्ली के सीलमपुर में हुए विरोध प्रदर्शन का बताया गया |
पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “ये कैसा #CAA का विरोध | दिल्ली के #सीलमपुर में छोटे छोटे स्कूली बच्चों पर #पत्थरबाजी करके उनको निशाना बनाया जा रहा है?” क्या सच में ऐसा कुछ दिल्ली के सीलमपुर में हुआ है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस वीडियो को InVidTool की मदद से स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करके ढूंढा, हमें २४ जनवरी २०१८ को DNAindia द्वारा प्रकाशित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के अनुसार फिल्म पद्मावत की रिलीज़ को लेकर राजस्थान व हरियाणा में काफ़ी विरोध प्रदर्शन किए थे | इसी प्रदर्शन के दौरान, गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर भी पथराव किया था | इस ख़बर में उपरोक्त दावे मैं इस्तेमाल सामान वीडियो प्रकाशित किया गया है | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
DNAindiaPost | ArchivedLink | HindustanTimesPost | ArchivedLink |
इसके अलावा हमें ANI द्वारा २४ जनवरी २०१८ को इस घटना पर किया हुआ ट्वीट भी प्राप्त हुआ | इस ट्वीट में लिखा था कि, गुरुग्राम में पद्मावत की रिलीज का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया |
इस घटना पर गुरुग्राम के तत्कालीन जिलाअधिकारी विनय प्रताप सिंह ने पूरे ज़िले में धारा १४४ जारी करवा दो थी और पुलिस आयुक्त संदीप खिरवर के बयान के अनुसार इस घटना पर १३ लोगों को हिरासत में लिया गया था |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो गुरुग्राम २४ जनवरी २०१८ को फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान हुए स्कूल बस पर पथराव का है और इसका CAA के विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर में विडियो में दिखाई गई स्कूल बस पर पत्थरबाजी की गयी है |” ग़लत है |
Title:इस वीडियो का नागरिक संशोधन विधेयक (CAA) के विरोध से कोई सम्बंध नहीं है।
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…