सोशल मीडिया पर पहले कई बार NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार को लेकर अलग अलग भ्रामक और गलत दावे फैलाये जाते रहे है | इसके पहले भी रविश कुमार के नाम से कई ब्यान और एडिट किये गये वीडियो सोशल मंचो पर लोगों के मन में भ्रान्ति पैदा करने के उद्देश्य से फैलाये जा चुके हैं | इसी क्रम के चलते वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक बहुचर्चित तस्वीर जहाँ हम एक बुर्का पहनी औरत को देख सकते है, इस तस्वीर को इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि पत्रकार रविश कुमार शाहीन बाग़ में बुर्का पहनकर व भेष बदलकर विरोध कर रहे है |
फेसबुक पर यह तस्वीर काफी तेजी से फ़ैल रही है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर के माध्यम से किये गये दावों को गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार द्वारा उनके इन्स्टाग्राम पर इस तस्वीर के सम्बन्ध में एक स्पष्टीकरण मिला, अपने इस पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया वाईरल हो रही तस्वीर व उसके माध्यम से किये गये दावों को खारिज करते हुए लिखा है कि “वो शकीला बेगम हैं, रवीश कुमार नहीं । आई टी सेल के मुख्य कार्यों में एक काम रवीश कुमार को लेकर अफ़वाहें फैलाना भी है |”
यह पोस्ट को रविश कुमार ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से भी साझा किया है | साथ ही उन्होंने शकीला बेगम की और तस्वीरे भी पोस्ट की है जिन्हें आप नीचे देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर किये गये दावे की NDTV के वरिष्ठ पत्रिकार रविश कुमार शाहीन बाग़ में मुस्लिम औरत के भेष में विरोध करने गये है, सरासर गलत है | तस्वीर में दिखाई गयी औरत शकीला बेगम हैं |
Title:पत्रकार रविश कुमार की शाहीन बाग़ में बुर्का पहने तस्वीर फर्जी है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…