Categories: CoronavirusFalse

हैदराबाद का श्री राम कृष्णा अस्पताल को लेकर सोशल मंचो पर करोना सम्बंधित ख़बरें फर्जी हैं|

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद के काचिगुडा इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल जिसे श्री राम कृष्ण अस्पताल के नाम से जाना जाता है को उसके सभी कर्मचारियों और रोगियों के कोरोनोवायरस से संक्रमित होने की वजह से सील कर दिया गया है | इस खबर को एक वीडियो के माध्यम से भी साझा किया जा रहा है | पोस्ट में लिखा गया है कि “हैदराबाद के काचिगुडा इलाके में रामाकृष्णा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है | पूरे हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त घटना से संबंधित ख़बरों को गूगल पर कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढकर की, जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई खबर नही मिली जिसके माध्यम से यह रिपोर्ट किया गया हो कि हैदराबाद में श्री राम कृष्णा अस्पताल के सारे स्टाफ व मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है | 

तद्पश्चात हमने अलग अलग सोशल मीडिया मंचों पर इस पोस्ट से संबंधित जानकारी को ढूँढना शुरू किया, परिणाम से हमें रिजवान जर्नलिस्ट नामक एक पत्रकार द्वारा प्रकाशित ट्वीट मिला | उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “काचीगुडा में रामकृष्ण अस्पताल को न तो सील किया गया है और न ही उसके कर्मचारियों ने COVID19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है | यहां अस्पताल प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है |” ट्वीट में दिये गये वीडियो में श्री रमा कृष्णा अस्पताल के मालिक डॉक्टर हनुमंत्था राव को बात करते हुए देखा जा सकता है , वे स्पष्ट रूप से यह कहते है कि सोशल मीडिया पर इस अस्पताल के सील होने का खबर फर्जी है | इस वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि इस हॉस्पिटल में एक भी कोरोनावायरस से संक्रमित पेशेंट नही है | उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए पोस्टर चिपकाया है जिसमे लिखा गया है कि अफवाहों पर विश्वास ना करे, हॉस्पिटल की सारी सेवायें सुचारू रूप से जारी है और हॉस्पिटल सुबह १० बजे से ६ बजे तक खुला रहता है |  

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर राव से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि,

सोशल मीडिया पर चल रही खबर फर्जी है | हॉस्पिटल की निर्धारित समय पर सारी सेवाएं शुरू है | अस्पताल के किसी भी कर्मचारी या फिर रोगी कोरोनोवायरस पॉजिटिव नहीं है और न ही अस्पताल को सील किया गया है | श्री राम कृष्ण अस्पताल हैदराबाद में एक मैटरनिटी और मलटी स्पेशलिटी अस्पताल है | इसमें कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों के लिए कोई अलग वार्ड नहीं है |”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | हैदराबाद के काचीगुडा इलाके के श्री राम कृष्णा अस्पताल में किसी भी कर्मचारी और रोगी कोरोनोवायरस पॉजिटिव नहीं है और न ही अस्पताल को सील किया गया है, अस्पताल की सारी सेवायें सुचारू रूप से जारी हैं |

Title:हैदराबाद का श्री राम कृष्णा अस्पताल को लेकर सोशल मंचो पर करोना सम्बंधित ख़बरें फर्जी हैं|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

11 hours ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

1 day ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

1 day ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

2 days ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

2 days ago