सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद के काचिगुडा इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल जिसे श्री राम कृष्ण अस्पताल के नाम से जाना जाता है को उसके सभी कर्मचारियों और रोगियों के कोरोनोवायरस से संक्रमित होने की वजह से सील कर दिया गया है | इस खबर को एक वीडियो के माध्यम से भी साझा किया जा रहा है | पोस्ट में लिखा गया है कि “हैदराबाद के काचिगुडा इलाके में रामाकृष्णा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है | पूरे हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त घटना से संबंधित ख़बरों को गूगल पर कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढकर की, जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई खबर नही मिली जिसके माध्यम से यह रिपोर्ट किया गया हो कि हैदराबाद में श्री राम कृष्णा अस्पताल के सारे स्टाफ व मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है |
तद्पश्चात हमने अलग अलग सोशल मीडिया मंचों पर इस पोस्ट से संबंधित जानकारी को ढूँढना शुरू किया, परिणाम से हमें रिजवान जर्नलिस्ट नामक एक पत्रकार द्वारा प्रकाशित ट्वीट मिला | उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “काचीगुडा में रामकृष्ण अस्पताल को न तो सील किया गया है और न ही उसके कर्मचारियों ने COVID19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है | यहां अस्पताल प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है |” ट्वीट में दिये गये वीडियो में श्री रमा कृष्णा अस्पताल के मालिक डॉक्टर हनुमंत्था राव को बात करते हुए देखा जा सकता है , वे स्पष्ट रूप से यह कहते है कि सोशल मीडिया पर इस अस्पताल के सील होने का खबर फर्जी है | इस वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि इस हॉस्पिटल में एक भी कोरोनावायरस से संक्रमित पेशेंट नही है | उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए पोस्टर चिपकाया है जिसमे लिखा गया है कि अफवाहों पर विश्वास ना करे, हॉस्पिटल की सारी सेवायें सुचारू रूप से जारी है और हॉस्पिटल सुबह १० बजे से ६ बजे तक खुला रहता है |
इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर राव से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि,
“सोशल मीडिया पर चल रही खबर फर्जी है | हॉस्पिटल की निर्धारित समय पर सारी सेवाएं शुरू है | अस्पताल के किसी भी कर्मचारी या फिर रोगी कोरोनोवायरस पॉजिटिव नहीं है और न ही अस्पताल को सील किया गया है | श्री राम कृष्ण अस्पताल हैदराबाद में एक मैटरनिटी और मलटी स्पेशलिटी अस्पताल है | इसमें कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों के लिए कोई अलग वार्ड नहीं है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | हैदराबाद के काचीगुडा इलाके के श्री राम कृष्णा अस्पताल में किसी भी कर्मचारी और रोगी कोरोनोवायरस पॉजिटिव नहीं है और न ही अस्पताल को सील किया गया है, अस्पताल की सारी सेवायें सुचारू रूप से जारी हैं |
Title:हैदराबाद का श्री राम कृष्णा अस्पताल को लेकर सोशल मंचो पर करोना सम्बंधित ख़बरें फर्जी हैं|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…