जहाँ एक ओर पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है जिसके चलते कुछ राज्यों से हिंसा की सूचनायें भी प्राप्त हो रहीं है वहीँ दूसरी तरफ़ सोशल मंचो पर इन विरोधों को लेकर कई गलत खबरें व अफ़वाहें फैलाई जा रहीं हैं |
दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा वर्तमान में होने वाले CAA व NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान की एक ऐसी ही ग़लत तस्वीर हमें सोशल मंचों पर वाईरल होती मिली ,इस पोस्टर में अफज़ल गुरु व बुरहान वानी की तस्वीरें हैं और पोस्टर पर लिखा है – ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’
क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पोस्टर में दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो हमारी बात मयंक यादव से हुई | मयंक यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि संकाय (Faculty of Law) में अंतिम वर्ष के छात्र हैं | उन्होंने हमें बताया कि, “हालाँकि D.U छात्रों द्वारा हो रहे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरुद्ध प्रदर्शन की ख़बर सही है , मगर जो पोस्टर वाइरल हो रहा है, वह फ़र्ज़ी है | हमारे द्वारा बाटें गए पोस्टर में भगत सिंह व डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर है, अफज़ल गुरु व बुरहान वानी की तस्वीर नहीं | इसके अलावा हमारे पोस्टर में “CONSTITUTION LONG LIVE SECULARISM LONG LIVE” लिखा हुआ है | हमने सोशल मंचो पर ग़लत विवरण से फैलाये जा रहे फ़र्ज़ी पोस्टर के बारे में पुलिस से शिकायत भी की है |”
इसके बाद उन्होंने हमें असली पोस्टर की तस्वीरें भेजी | इन पोस्टरों को आप नीचे देख सकतें हैं |
हमने प्राप्त पोस्टर के साथ वाइरल होने वाले पोस्टर की तुलना की, जिसे हमने हमारे पाठकों के लिए नीचे दर्शाया है |
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि सोशल मंचो पर उपरोक्त साझा किये जाने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय का पोस्टर (जिसमें अफज़ल गुरु व बुरहान वाणी की तस्वीर है ) फ़र्ज़ी है | इस फ़र्ज़ी तस्वीर को लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “दिल्ली विश्वविद्यालय में CAA व NRC के विरोध के पोस्टर में अफज़ल गुरु और बुरहान वानी की तस्वीरें हैं |” ग़लत है |
Title:दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा इस्तेमाल पोस्टेरों को एडिट करके विवादित बयान के साथ फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…