Political

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस तस्वीर में उद्योगपति अडानी की पत्नी हैं जिन्हें उन्होंने झुककर प्रणाम किया ?

९ अक्टूबर २०१९ को फेसबुक पर ‘Shiv Kumar Yadav द्वारा किये गये एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गयी है, जिसमे प्रधानमंत्री एक महिला को झुककर प्रणाम करते हुए दिख रहे हैं | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “उधोगपति महिला के ,, गोड़न गिरते ,,” | साझा तस्वीर में यह दावा किया गया है कि, “भाईयो यह महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी है जो इंसान झुका हुआ (बिका हुआ) है वो हमारे देश का PM है | ज़मीन पर लेट ही जाता” | इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढा, तो हमें Reddit वेबसाइट पर यह तस्वीर २५ सितम्बर २०१४ को साझा मिला | इस तस्वीर के विवरण में लिखा था कि, यह तस्वीर मोदी द्वारा तुमकुर के महापौर को अभिवादन करते वक़्त की है, जब प्रधानमंत्री ISRO से कर्नाटक में ‘Mega Food Park’ के उद्घाटन के लिए पहुचें |

इसके अलावा हमें ‘Rahul Kaushik’ नामक एक यूजर द्वारा २५ सितम्बर २०१४ को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर है और साथ ही विवरण में लिखा गया है कि, “This is how PM @narendramodi greeted Tumkur Mayor Geeta Rudresh when she came to welcome him.”

Rahul Kaushik Tweet

इसके बाद हमने गूगल पर ‘PM Narendra Modi visit Tumkur’ कीवर्ड्स को ढूंढा, तो हमें २४ सितम्बर २०१४ को TOI द्वारा प्रकाशित एक ख़बर मिली | इस ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुमकुर में २४ सितम्बर २०१४ के दिन एक ‘Food Park’ के उदघाटन के लिए प्रस्तुत थे |

PMindia.gov.in वेबसाइट २३ व २४ सितम्बर २०१४ को प्रधानमंत्री के कर्नाटक दौरे की पुष्टि करता है |

PMindia.gov.in

इसके बाद हमने कर्नाटक के स्थानीय अखबारों में इस यात्रा के बारे में गूगल पर कन्नड़ में ‘ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಪ್ರಧಾನಿ ಮೋದಿ ಪ್ರವಾಸ’ (अर्थ – कर्नाटक में पीएम मोदी का दौरा) कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें Kannada.oneindia नामक एक स्थानीय समाचार वेबसाइट पर प्रधानमंत्री के इस दौरे के बारे में ख़बर प्रकाशित मिली | इस ख़बर को जब हमने गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अंग्रेजी में बदला, तो हमें एक हिस्से में ‘महापौर गीता रुद्रेश द्वारा प्रधानमंत्री का तुमकुर हेलिपैड में सत्कार’ की ख़बर मिली |

(अंग्रजी में भाषा बदलने के बाद लिया गया स्क्रीनशॉट)

(असली ख़बर का स्क्रीनशॉट कन्नड़ भाषा में प्रसारित)

इसके बाद हमने गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अलग-अलग कन्नड़ भाषा के कीवर्ड्स से गूगल में इस बारे में ढूंढा, तो हमें ‘ಫುಡ್‌ಕೋರ್ಟ್ ಉದ್ಘಾಟನೆಗೆ’ (अर्थ – फूड कोर्ट खोलने के लिए) कीवर्ड्स से ‘Vijaykarnataka.com’ नामक एक स्थानीय समाचार वेबसाइट पर २५ सितम्बर २०१४ को इस दौरे के बारे में एक तस्वीर के साथ फूड कोर्ट खोलने की ख़बर प्रकाशित मिली | इस ख़बर में जो तस्वीर छपी है उसी तस्वीर को गलत दावों के साथ सोशल मंचो पर फैलाया जा रहा है|

जब हमने इस ख़बर को गूगल ट्रांसलेटर से अंग्रेजी में बदला, तो इस ख़बर से हमें पता चला कि तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश, GOP CEO गोविंदराज, ADC डॉ. आनंद द्वारा प्रधानमंत्री का तुमकुर के हेलिपैड पर फूलों के गुलदस्तों के साथ सुबह ०९:५५ को स्वागत किया गया था | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

VijaykarnatakaPost | ArchivedLink

इसके बाद हमने वर्तमान में तुमकुर की महापौर ललिता रवीश से संपर्क किया और इस तस्वीर में दिखने वाली महिला के बारे में पुछा, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में दिखने वाली महिला पूर्व महापौर गीता रुद्रेश ही है |

इन प्राप्त अनुसंधान से इस बात की पुष्टी होती है कि उपरोक्त दावा में साझा तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व तुमकुर की महापौर गीता रुद्रेश की है, जिसे २४ सितम्बर २०१४ को तुमकुर के दौरे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान खींचा गया था |

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर का उद्योगपति अडानी की पत्नी प्रीती अडानी से कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुक कर प्रणाम कर रहे हैं |” ग़लत है |

Title:क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस तस्वीर में उद्योगपति अडानी की पत्नी हैं जिन्हें उन्होंने झुककर प्रणाम किया ?

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

17 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

17 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago