७ सितम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘MD Kuddush Alam’ नामक एक फेसबुक यूजर ने एक बच्चे की तस्वीर साझा की है | पोस्ट के विवरण में लिखा है – “यह लड़का पंडित का पुरवा का अमेठी का निवासी है कल दोपहर से करीब 2 बजे से लापता है आपका बहुत अहसान होगा अगर अगर आप इस फोटो को आगे शेयर करे शायद मिल जाय इसके माता पिताजी का रो रोके बुरा हाल हो गया है इसको सेयर करने में 1 सेकंड लगेगा आपको शेयर करने में अगर आप शेयर नहीं करेंगे तो आपको आपके मा की कसम 9648910320”
इस पोस्ट के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘चित्र में दिखाया गया बालक अमेठी के पंडित का पुरवा इलाके से लापता है |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च से इस तस्वीर को ढूंढा, तो हमें यह तस्वीर इसी दावे के साथ सितम्बर २०१८ को ‘sharechat’ नामक वेबसाइट पर साझा की गई मिली |
उपरोक्त पोस्ट में साझा नंबर पर हमने बार बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल फॉरवर्ड की टोन सुनाई देने के बाद कॉल कट हो जाती है |
इसके बाद हमने इस बात की पुष्टि करने के लिए अमेठी की SP ख्याति गर्ग से इस तस्वीर को दिखाकर बात की, तो उन्होंने बताया कि, “ना ही हालही में कोई बच्चा लापता होने की ख़बर दर्ज हुई है और ना तो हमारे रिकॉर्ड में इस बच्चे की तस्वीर लापता सूची में मिली है |”
इस अनुसन्धान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर के साथ किया गया दावा सिर्फ़ एक अफवाह है और ऐसी कोई भी घटना अमेठी में नहीं घटी है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘चित्र में दिखाया गया बालक अमेठी के पंडित का पुरवा इलाके से लापता है |’ ग़लत है |
लापता बच्चों पर अन्य फैक्टचेक –
1.तस्वीर में दिखाई गयी बालिका के साथ किया गया दावा सिर्फ़ एक अफवाह है और ऐसी कोई भी लापता होने की घटना बैंगलोर में नहीं घटी है |
2.घर से भागे हुए बच्चों को बच्चा चोर गिरोह द्वारा अगुवा करने की आशंका जताकर फैलाया जा रहा है |
3.क्या बरेली के स्टेशन मे सोनल पटेल नामक यह बालिका खो गयी है ?
Title:लोगों को भ्रमित करने के लिए एक बालक की तस्वीर को अमेठी के पंडित का पुरवा इलाके से लापता होने के दावे के साथ फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली के आवारा कुत्तों को उठाकर…
मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी…
नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नहीं पीटा, वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोई…
राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी…
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…
सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…