सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते कई फर्जी दावे फैलाये जा रहे है | सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो फैलाये जा रहें है जिनके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि कैसे कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज उनकी बीमारी लोगों के बीच फैला रहे है | इस आरोप के साथ कुछ विशिष्ठ समुदायों को भी निशाना बनाया जा रहा है | एक ४४ सेकंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि रेस्तरां में खाना पैक करने वाला कर्मचारी ग्राहकों को खाना देने से पहले भोजन पर थूक रहा है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “खाने पीने की बाजारी चीजो से परहेज करें और टोपी वाली बीमारी की नीचता देखे |”
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी फैलाया जा रहा है |
तेलंगाना के बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य के प्रवक्ता रूप दर्क ने वायरल वीडियो को ट्वीट किया और “ऐसी दुकानों” के बहिष्कार करने को कहा |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल के मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें यह वीडियो २७ अप्रैल २०१९ को अपलोड किया हुआ यूट्यूब पर उपलब्ध मिला |
इस वीडियो से संबंधित ख़बरों को ढूँढने पर हमें १ मई २०१९ को फीड मी नामक एक वेबसाइट पर उपलब्ध आर्टिकल मिला | इस खबर के अनुसार वीडियो में दिखाए गये व्यक्ति ने पापड़ों को प्लास्टिक की थैली में डालने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल किया | फिर, उसने प्लास्टिक की थैली को होठों से लगा करके हुए उसमें हवा भरी जिसके बाद उन्होंने उस प्लास्टिक बैग को रबर बैंड से बाँध दिया |
हम इस वीडियो के बारें में आधिक जानकारी प्राप्त नही कर पाए परंतु यह बात स्थापित होती है कि यह वीडियो वर्तमान का नही है और कोरोनावायरस से कोई संबंध नही रखता है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोरोनावायरस से कोई संबंध नही रखता है | यह एक साल पुराना वीडियो है |
Title:रेस्तरां में भोजन पर थूकते हुए व्यक्ति के नाम से पुराना वीडियो हुआ वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…