२५ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘IT and Social Media Cell Congress’ नामक एक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में चार फोटो दिए गए है | इनमे से दो फोटो पब्लिक रैली के एरियल व्यू है, जिनमे विशाल जनसमुदाय दिखाई दे रहा है | बाकि दो फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दिखाई दे रहे है | पोस्ट के कैप्शन में लिखा है –
कांग्रेस अध्यक्ष श्री #राहुल_गांधी जी आज जालोर (राज.) की पावन धरा पे पधारने पर लाखों की भीड़ ने उनका किया जोर-शोर से स्वागत..
पूरे देश में ‘न्याय’ की गूँज सुनाई पड़ रही है और राजस्थान की जनता तय कर चुकी है कि कांग्रेस के हाथ में ही देश और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है ।
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह विशाल जनसमुदाय २५ अप्रैल को राजस्थान के जालोर में हुई राहुल गांधी की जनसभा के लिए आया था | किसी चुनावी सभा में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर विश्वास करना थोडा मुश्किल ही होता है | तो आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले विशाल जनसमुदाय वाले दोनों फोटो को यांडेक्स में रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे की स्क्रीन शॉट्स पर देख सकते है |
यह दोनों फोटो हमें gettyimages की वेबसाइट पर मिले | इन फोटो के कैप्शन में लिखा है कि हरयाणा के सोनपत में १० नवम्बर २०१३ को कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार को चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल शक्ति सभा का आयोजन किया गया था |
इसके बाद हमें एक फोटो pressreader की वेबसाइट पर भी मिली, जो कि सोनपत के गोहाना रैली की ही है |
इसके अलावा dailymail ने इस जनसभा की एक खबर प्रकाशित की थी, उसमें भी यह फोटो इस्तेमाल की गई है |
हमें भावी ‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा २०१९’ नामक फेसबुक यूजर द्वारा किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमे गोहाना की इसी शक्ति सभा के फोटो साझा किये गए है |
इस संशोधन से यह बात साफ़ हो जाती है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा की गई तस्वीरें कांग्रेस की रैली की तो है, मगर राहुल गांधी द्वारा २५ अप्रैल २०१९ को जालोर, राजस्थान में संबोधित की गई रैली के नहीं है | तब हमने राहुल गांधी की जालोर की सभा के बारे में ढूंढा, तो सचिन पायलट द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमे जालोर की उस सभा की तस्वीरें है, जिसका उल्लेख उपरोक्त पोस्ट में है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में “कांग्रेस अध्यक्ष श्री #राहुल_गांधी जी आज जालोर (राज.) की पावन धरा पे पधारने पर लाखों की भीड़ ने उनका किया जोर-शोर से स्वागत” इस दावे के साथ साझा की गई दोनों तस्वीरें सरासर गलत है | यह तस्वीरें २०१३ में हरयाणा में हुई शक्ति सभा की है |
Title:क्या यह तस्वीरें राहुल गांधी की जालोर, राजस्थान में हुई विशाल रैली की है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर आग फेंकने का एक वीडियो तेजी से शेयर…
इस शख्स का नाम डॉक्टर अहमद अली है जिसे पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के…
बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…
चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…
प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…