बुजुर्गों पर डंडे बरसाने वाली आर्मी का यह वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है |

२ सितम्बर २०१९ को फेसबुक के ‘We Support AIMIM’ नामक एक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है जिसमें एक वीडियो दिया है | वीडियो में दिखाई देता है कि, किसी देश की आर्मी द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों को बड़ी बेरहमी से लाठी द्वारा पिटा जा रहा है |     

पोस्ट के विवरण में लिखा गया है कि, 

पथ्थर तो सेना भी मारती है लेकिन बदनाम तो कश्मीर है
? #Save_Kashmir

इस पोस्ट व्दारा किया यह दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो जम्मू-कश्मीर का है और वहां भारतीय आर्मी बेगुनाह बुजुर्ग कश्मीरियों पर लाठी-डंडे बरसा रही है | विडियो ध्यान देखने के बाद पता चलता है कि, यह आर्मी भारत की नहीं है, क्योंकि भारतीय आर्मी की वर्दी अलग है | इससे इस वीडियो के कश्मीर का होने पर संदेह होता है | तो आइये जानते है इस वीडियो व दावे की सच्चाई |

मूल पोस्ट यहाँ देखें – ‘We Support AIMIM’  | ARCHIVE POST

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने साझा वीडियो में दिखाई दे रही स्ट्रिप्स पर ध्यान दिया | 

एक स्ट्रिप पर लिखा है कि, पुलिस अफसरों ने मिन्हाज एम्बुलेंस से अब्दुल गफ्फार नामक एक चालक को खिंचकर बाहर निकाला और उसे बेरहमी से पिटते हुए गिरफ्तार किया | इस आधार पर हमने ‘मिन्हाज एम्बुलेंस’ की-वर्ड्स के साथ गूगल किया तो हमें मिले परिणाम से स्पष्ट हुआ कि, यह पाकिस्तान की एम्बुलेंस सेवा है, जो मिन्हाज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाई जाती है |

वीडियो में दिखाई दे रहे दूसरी स्ट्रिप पर लिखा है कि, मंगा मंडी से झुल्फिकार बट्ट को गिरफ्तार किया गया | हमने manga mandi की-वर्ड्स से गूगल किया तो मिले परिणाम से हमें पता चला कि, यह जगह पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के लाहोर में स्थित एक शहर है, जिसकी जनसंख्या २ लाख से ज्यादा है और यहाँ ज्यादातर सुन्नी मुस्लिम रहते है |

इसके बाद हमने अलग अलग की-वर्ड्स के साथ यू-ट्यूब पर इस वीडियो को ढूंढा | ‘workers beaten lahore punjab pakistan police’ इन की-वर्ड्स से सर्च करने पर मिले परिणाम से हमें एक वीडियो मिला | हमें FATWAonTERRORISM नामक एक यूजर द्वारा ३१ जुलाई २०१४ को अपलोड एक विडियो मिला | २७ मिनट २९ सेकंड के इस विडियो में नौंवे मिनट से उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो के क्लिप्स मौजूद है | वीडियो के शीर्षक में लिखा है – ‘2014 Lahore Massacre: Killing the unarmed PAT workers’ | आप यह विडियो नीचे देख सकते है |

इसके बाद हमने ‘2014 Lahore Massacre PAT workers’ इन की-वर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें पता चला कि, ‘model town massacre’ या ‘Lahore Massacre’ के नाम से यह घटना जानी जाती है | १७ जून २०१४ को यह घटना घटित हुई थी | 

इसके बाद हमने  ‘2014 Model town Massacre PAT workers’ की-वर्ड्स से सर्च किया तो हमें और एक वीडियो मिला, जिसमे पोस्ट में साझा वीडियो के क्लिप्स मौजूद है | 24 News HD चैनल द्वारा यह वीडियो २० अक्तूबर २०१८ को अपलोड किया गया है |

इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि, यह वीडियो कश्मीर का नहीं है | बेगुनाह बुजुर्गों पर लाठियां बरसाने की यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के लाहौर में चार वर्ष पूर्व घटित हुई थी | इस घटना के कई वीडियो में से कुछ क्लिप्स उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो में दिखाई देते है | 

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो के साथ किया गया दावा कि, “यह वीडियो जम्मू-कश्मीर का है और वहां भारतीय आर्मी बेगुनाह बुजुर्ग कश्मीरियों पर लाठी-डंडे बरसा रही है |” सरासर गलत है | बुजुर्गों पर डंडे बरसाने वाली आर्मी का यह वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है |

Title:बुजुर्गों पर डंडे बरसाने वाली आर्मी का यह वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है |

Fact Check By: R Pillai

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago