सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों के कोलाज को साझा किया जा रहा है, जिसमे हम एक तस्वीर में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को 1 जून की सेंट जॉन चर्च में प्रेस कांफ्रेंस के बाद हाथ में बाइबिल लेकर फोटो खिंचवाते हुये देख सकते है वहीँ दूसरी तस्वीर में हिटलर को देखा जा सकता है, इस कोलाज में हम हिटलर व् ट्रम्प को एक काली रंग कि किताब पकडे हुये देख सकतें हैं | इस कोलाज को दोनों के बीच की समानतायें दिखाने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें कई स्टॉक इमेज सोर्स मिले जिसमे हिटलर के हाथ में कोई किताब दिखाई गयी है | स्टॉक इमेज में, हिटलर को बच्चों को नमस्कार करते हुए और उनके सलाम को स्वीकार करते हुए देखा जा सकता हैं, इस भीड़ में मुख्य रूप से बच्चों द्वारा उन्हें घेरे हुये देखा जा सकता हैं | इस तस्वीर को आप गेटी इमेज, अलामी और शटर स्टॉक पर देख सकते है | गेट्टी इमेज के अनुसार १९३० के दशक में “द लाइफ” पिक्चर कलेक्शन के लिए हेनरिक हॉफमैन द्वारा यह तस्वीर ली गई थी | स्टॉक इमेज में एक विवरण में लिखा है, “एडोल्फ हिटलर सैल्यूट्स चिल्ड्रन – ऑस्ट्रिया में जन्मे जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर (1889 – 1945) मुख्य रूप से बच्चों की भीड़ को सलामी देता है जो उन्हें, जर्मनी में घेरे हुए थे, 1930 | (फोटो हेनरिक हॉफमन / द्वारा) गेटी इमेज के माध्यम से “द लाइफ” संग्रह)” |
स्पष्ट है कि नाज़ी नेता हिटलर के हाथ में कोई काली रंग की किताब नही थी जिसके माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प और हिटलर के बीच की समानतायें दिखाई जा रही है | सोशल मीडिया पर वायरल हिटलर कि तस्वीर को एडिट कर और काले रंग की किताब जोड़कर फैलाया जा रहा है |
बज़फीड न्यूज़ के मीडिया एडिटर क्रैग सिल्वरमैन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को गलत कहते हुए हिटलर की मूल तस्वीर और एडिट किये गये तस्वीर का विश्लेषण साझा किया है | उनके ट्वीट में भी उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि हिटलर के हाथ में बाइबिल नही है, इस तस्वीर को एडिट किया गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर हिटलर और ट्रम्प की जिस तस्वीर को उनके बीच की समानतायें दिखाने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है, उनमे से हिटलर की तस्वीर को एडिट किया गया है | हिटलर के हाथ में बाइबिल नही है |
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…