
५ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Azad hind yuva congress’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | विडियो पूरा देखने व सुनने के बाद यह स्पष्ट होता है कि यह विडियो प्रचार के लिए तैयार किया गया है | NEWS24*7 azad news का टैग लगाकर विडियो प्रसारित किया गया है | इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का एक विडियो साझा किया गया है जिसमे वह किसी से यह गुहार लगाते सुने जा सकते है कि, ‘अरे यार सुन लो पांच मिनट, मुझे लंबी बात नहीं करनी है।’ इसके बाद न्यूज़ एंकर कहता है कि अमित शाह की एक सभा में यह नजारा देखने को मिला | लोग उनका भाषण बिना सुने ही जाने लगे थे | तो अमित शाह को लोगों से गुजारिश करनी पड़ी कि उनका भाषण पांच मिनट के लिए ही सही मगर सुना जाए | इसके बाद वह बीजेपी विरोधी प्रचार में बहुत कुछ कहते है | पोस्ट के विवरण में लिखा है –
अमित शाह रोकते रहे लोग उनको छोड़ भागते रहे | भाजपा की अधिकतर जनसभाओ में भीड़ गायब हो गयी हैं, ऐसा ही नज़ारा जब देखने को मिला जब अमित शाह भाषण देने उठे और लोग भागने लगे अमित शाह कहते रहे रुको पर रुका कोई नहीं
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि अमित शाह की किसी रैली में लोग उनका भाषण बिना सुने ही जाने लगे थे, तो उन्हें लोगों से आग्रह करना पड़ा कि कम से कम पांच मिनट तो रुक जाइये | यह बात अचरज भरी लगती है | तो आइये जानते है इस विडियो और दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले विडियो को स्टॉप कर अमित शाह के भाषण करते पोज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें खास परिणाम नहीं मिले |
इसके पश्चात् हमने अमित शाह द्वारा किये गए आह्वान के शब्दों को गूगल में सर्च किया तो हमें एक लिंक मिला | आप यह सर्च परिणाम नीचे की स्क्रीनशॉट पर देख सकते है |
परिणाम से हमें jantakareporter.com द्वारा प्रसारित एक खबर का लिंक मिला | इस खबर से हमें पता चलता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो वास्तव में दिल्ली के रोहिणी इलाके में ४ मई २०१९ को आयोजित चुनावी सभा का है, जो क्लिप किया गया है |
बीजेपी के ट्वीटर अकाउंट से इस सभा के अमित शाह के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया था | यह ट्वीट हमें मिला | इस ट्वीट में हम उनका १२ मिनट का भाषण देख व सुन सकते है, जो की नीचे दिया गया है |
यह विडियो देखने के बाद हमें साफ़ तौर पर पता चलता है कि, अमित शाह सभा के लिए ढाई घंटे से भी ज्यादा देरी से आये थे | उनके भाषण शुरू होने पर लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाते दिखाई देते है | विडियो में १ मिनट १४ सेकंड पर आप यह दृश्य देख सकते है | लेकिन कोई भी उठकर सभास्थल से बाहर की ओर जाते दिखाई नहीं देता है | हां, कुछ लोग उठ खड़े होते है और चलकर दूसरी कुर्सी की तरफ जाते और बैठते दिखाई देते है | कुछ लोग आगे विडियो शूटिंग कर रहे है, उनको नीचे बैठने के लिए पीछे के लोग उठकर उनकी तरफ जाते हुए दिखाई देते है | लोग ‘मोदी, मोदी’ नारा लगाने के लिए उठकर खड़े हो रहे है | लेकिन कोई भी हमें सभास्थल से बाहर की ओर जाते दिखाई नहीं देता है | नीचे की फोटो में आप सभा में उपस्थित भीड़ को देख सकते है | यह विडियो की शुरुआत की भीड़ है |
यह विडियो के अंत में दिखाई देती भीड़ है |
अमित शाह भाषण करते समय बीच में ही लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाते हुए सुनाई देते है | उन्हें शांत रहने का आह्वान करने के लिए अमित शाह कहते है कि, ‘अरे यार सुन लो पांच मिनट, मुझे लंबी बात नहीं करनी है।’ उनके द्वारा यह वाक्य कहे जाने से पहले बैकग्राउंड में ‘मोदी, मोदी’ के नारे साफ़ सुनाई देते है | लिहाजा यह बात साफ़ तौर पर उभरकर आती है कि, यह वाक्य लोगों के उठकर जाने से सम्बंधित नहीं है, बल्कि नारे लगाते हुए लोगों को शांत रहने के लिए किया गया आह्वान है | सभा में लोग रुके रहे और उनका १२ मिनट का पूरा भाषण सुना गया |
नीचे दोनों विडियो की तुलना की गई है, जिससे की आप को यह फर्क साफ़ समझ में आ सके |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा विडियो के साथ किया गया दावा कि, “अमित शाह रोकते रहे लोग उनको छोड़ भागते रहे | भाजपा की अधिकतर जनसभाओ में भीड़ गायब हो गयी हैं, ऐसा ही नज़ारा जब देखने को मिला जब अमित शाह भाषण देने उठे और लोग भागने लगे अमित शाह कहते रहे रुको पर रुका कोई नहीं बिलकुल गलत है क्योंकि लोग भागकर नहीं गए | नारे लगाते लोगों को शांत करने के लिए अमित शाह ने कहा ‘अरे यार सुन लो पांच मिनट’ |

Title:क्या अमित शाह की सभा में लोग उनको छोड़ भागते रहे और वह रोकते रहे?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
