National

लखनऊ के ठाकुरगंज गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर लोगों ने पुलिस के हवाले किया |

१८ सितम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘Zaman Hussain द्वारा किये गये पोस्ट में एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमे एक आदमी को जनता पकड़कर ले जाती दिख रही है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “Baccha chor pakda gaya khanti muftiganj |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति बच्चा चोर है, जिसे मुफ्तीगंज में पकड़ा गया है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

बच्चा चोरी के सन्दर्भ में फ़िलहाल सोशल मीडिया में कई दावे वायरल हो रहे हैं | अक्सर ऐसे मामलों में लोग ग़लतफ़हमी का शिकार होते जा रहें है और वृद्ध, ग़रीब या मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को बच्चा-चोर समझकर पीटते हुये पुलिस थाने ले जा रहे हैं | हमने हाल ही में ऐसे कई गलत दावों का पर्दाफाश किया है | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हमने इस पोस्ट की सत्यता की जांच की | 

इस वीडियो को गौर से देखने पर हमें इस वीडियो में ‘UP32’ नंबरप्लेट की गाड़ी दिखी | ऑनलाइन ढूंढने पर पता चला की यह नंबर लखनऊ आर.टी.ओ का है| चूँकि ये मामला लखनऊ शहर से सम्बंधित हो सकता था इसके चलते हमने लखनऊ के SP City अनुराग वत्स से संपर्क किया | उन्होंने इस वीडियो के संबंध में हमें बताया कि यह घटना लखनऊ से ही है परन्तु जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है वो लखनऊ पश्चिम से है व वो इलाका लखनऊ पश्चिम पुलिस अधीक्षक के अधिकार-क्षेत्र में आता है |

इसके पश्चात हमने लखनऊ के पश्चिम विभाग के SP विकास चन्द्र त्रिपाठी से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि, “यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था | कुछ बच्चे इसे देखकर डर गए | हर जगह बच्चा चोरी की अफवाह और दहशत तो वैसे भी फैली हुई है | जब पूछताछ पर कोई जवाब ना मिला, तो संदेह में बच्चा चोर समझ कर लोग ग़लतफ़हमी का शिकार हो गए | फिर इस आदमी को लेकर ठाकुरगंज पुलिस थाने लाया गया था | जब पता चला की यह आदमी मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तब ना ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई ना ही इस पर कोई कार्रवाही हुई |”

इसके बाद हमने ठाकुरगंज पुलिस थाने के SHO नीरज ओझा से संपर्क साधा | उन्होंने हमें बताया कि, “यह व्यक्ति बिहार से आया था और मानसिक रूप से अस्वस्थ है | लोग बच्चा चोर की अफ़वाह से इतने भ्रमित हो चुके हैं, कि मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को भी संदेह की दृष्टी से देखने लगें है | इस व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही हुआ | कुछ बच्चे इसको चुप चाप बैठा देख डर गए और फिर गांव वालों ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया | जब थाने में डॉक्टर से इस व्यक्ति का चिकित्सक निरिक्षण करवाया गया, तब ये सुनिश्चित हुआ कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है | फिर थोड़ी देर के बाद खुद ही कहीं चला गया | गांव वालों ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी | यह व्यक्ति कहा गया, हमें पता नहीं है |”

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि पोस्ट में दर्शाया गया व्यक्ति बच्चा चोर नहीं है और यह घटना लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके की है | यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है और लोगों ने संदेह के चलते इसे बच्चा चोर समझा | मगर इस व्यक्ति की मानसिक स्थिति के बारे में पता चलने पर सारा मामला रफादफा हो गया |

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति, मुफ्तीगंज का बच्चा चोर है |” ग़लत है |

Title:लखनऊ के ठाकुरगंज गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर लोगों ने पुलिस के हवाले किया |

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

21 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

21 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago