Coronavirus

तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सेना की तैनाती नही किया जा रहा है |

कोरोनावायरस के संक्रमण से संबंधित सोशल मीडिया पर कई गलत और भ्रामक सूचनायें फैलायी जा रही है | ऐसी ही एक पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया गया है कि तेलंगाना में आधी रात या कल सुबह से सेना की तैनाती की जाएगी, साथ ही आगे दावा किया गया है कि इसके बाद किसी को भी उसके घर से निकलने की इजाजत नहीं मिलेगी | इस पोस्ट में अलग-अलग इलाकों के नाम भी दिए गए हैं |

फैक्ट क्रेसेंडो को इस मैसेज की सत्यता जांचने के लिए हमारे WhatsApp number- ९०४९०५३७७० पर भेजा गया |

जब हमने इस मैसेज को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ढूँढा तो हमने पाया कि यह मैसेज फेसबुक पर भी उपलब्ध है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस मैसेज के संबंधित खबर और प्रेस विज्ञप्ति को गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण मैसेज शेयर हो रहे हैं कि मध्य अप्रैल में आपातकाल लगेगा और सेना, सेना के पूर्व जवान, एनसीसी और एनएसएस को सिविल प्रशासन की मदद के लिए तैनात किया जाएगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं।’

आर्काइव लिंक

फैक्ट क्रेसेंडो ने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि “तेलंगाना में भारतीये सेना तैनात करने वाली बात सरासर गलत है | कोरोनावायरस के संक्रमण से चलते सोशल मीडिया पर ऐसी अफवायें नही फैलानी चाहिए | तेलंगाना और उससे संबंधित इलाकों के बारें में वायरल मैसेज फर्जी है |”

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फर्जी है | तेलंगाना में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भारतीये सेना की तैनाती  नही किया जा रहा है |

Title:तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सेना की तैनाती नही किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago