कोरोनावायरस के संक्रमण से संबंधित सोशल मीडिया पर कई गलत और भ्रामक सूचनायें फैलायी जा रही है | ऐसी ही एक पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया गया है कि तेलंगाना में आधी रात या कल सुबह से सेना की तैनाती की जाएगी, साथ ही आगे दावा किया गया है कि इसके बाद किसी को भी उसके घर से निकलने की इजाजत नहीं मिलेगी | इस पोस्ट में अलग-अलग इलाकों के नाम भी दिए गए हैं |
फैक्ट क्रेसेंडो को इस मैसेज की सत्यता जांचने के लिए हमारे WhatsApp number- ९०४९०५३७७० पर भेजा गया |
जब हमने इस मैसेज को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ढूँढा तो हमने पाया कि यह मैसेज फेसबुक पर भी उपलब्ध है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इस मैसेज के संबंधित खबर और प्रेस विज्ञप्ति को गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण मैसेज शेयर हो रहे हैं कि मध्य अप्रैल में आपातकाल लगेगा और सेना, सेना के पूर्व जवान, एनसीसी और एनएसएस को सिविल प्रशासन की मदद के लिए तैनात किया जाएगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं।’
फैक्ट क्रेसेंडो ने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि “तेलंगाना में भारतीये सेना तैनात करने वाली बात सरासर गलत है | कोरोनावायरस के संक्रमण से चलते सोशल मीडिया पर ऐसी अफवायें नही फैलानी चाहिए | तेलंगाना और उससे संबंधित इलाकों के बारें में वायरल मैसेज फर्जी है |”
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फर्जी है | तेलंगाना में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भारतीये सेना की तैनाती नही किया जा रहा है |
Title:तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सेना की तैनाती नही किया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…