FACT-CHECK: क्या अमित शाह ने आतंकी हमलों को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की?

Misleading Political

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों का ज़िक्र कर रहे हैं। इस क्लिप को इस तरह से फैलाया जा रहा है जैसे अमित शाह भारत में हो रहे आतंकी हमलों को लेकर नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हों।

फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यह वीडियो हमारी व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (9049053770) पर शेयर किया।

हमारी जांच में पता चला कि अमित शाह के असली भाषण के वीडियो को काटकर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। असल में शाह कह रहे थे कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार आतंकी हमलों पर कोई ठोस जवाब नहीं देती थी, जबकि अब मोदी सरकार हर हमले का मजबूती से जवाब देती है।

क्या है दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में अमित शाह कहते है, “नरेंद्र मोदी जी जब से शपथ ली तब से तीन बड़े हमले हुए। पहला हमला उरी में हुआ, दूसरा हमला पुलवामा में हुआ और तीसरा हमला अभी-अभी पहलगाम में…”

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिखते है, “आप सही कह रहे गुरु जी नरेंद्र मोदी जी ने जब से शपथ ली तब से तीन बड़े हमले हुए,अक्सर सत्य बात जुबान पर आ ही जाती है!”

फेसबुकफेसुबक 

फैक्ट-चेक

वीडियो की की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि अमित शाह ने यह बयान 17 मई 2025 को गांधीनगर में दिए गए एक भाषण के दौरान दिया था।

उन्होंने गुजरात की राजधानी में डाक विभाग के लाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया था।

अमित शाह के ट्विटर (एक्स) हैंडल पर इस भाषण का पूरा वीडियो उपलब्ध है। 

पूरा वीडियो देखने से स्पष्ट होता है कि अमित शाह यह कह रहे थे कि 2014 से पहले भारत में लगातार आतंकी हमले होते थे और कांग्रेस सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जाता था। लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जो आतंकी हमले हुए, उनका सरकार ने मजबूती से जवाब दिया।

शुरुआत में वे कहते हैं, “2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके पहले सालों से आए दिन देश भर में आतंकी हमले होते थे। पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे और हमारे जवानों और हमारी जनता को मारकर चले जाते थे। बम धमाके करते थे, कई प्रकार के षड़यंत्र करते थे। मगर कोई जवाब नहीं दिया जाता था।” 

इसके बाद वे वायरल क्लिप वाली बात कहते हैं, “नरेंद्र मोदी जी जब से शपथ ली तब से तीन बड़े हमले हुए। पहला हमला उरी में हुआ, दूसरा हमला पुलवामा में हुआ और तीसरा हमला अभी-अभी पहलगाम में करने का दुस्साहस पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने किया।”

यहां से आगे वाली बात वायरल क्लिप से हटा दी गई है। इसमें शाह कहते हैं, “मगर मित्रों, प्रधानमंत्री मोदी ने हर हमले का जवाब इतनी मक्कमता [मज़बूती] से दिया है कि आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर को देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है।”

निष्कर्ष

फैक्ट-क्रेसेंडो ने पाया कि अधूरे वीडियो के जरिए भ्रामक दावा किया जा रहा है। दरअसल, पूरा वीडियो सुनने पर साफ हो जाता है कि अमित शाह की बात का मतलब कुछ और था। उन्होंने यह टिप्पणी मोदी सरकार की आलोचना के रूप में नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार द्वारा आतंकी हमलों के जवाब न देने को लेकर की थी।

Avatar

Title:FACT-CHECK: क्या अमित शाह ने आतंकी हमलों को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की?

Fact Check By: Mayur Deokar 

Result: Misleading

Leave a Reply