National

छपाक फिल्म में तेज़ाब फ़ेकने वाले का नाम राजेश नहीं, बशीर है ।

मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित छपाक फिल्म सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहीं है । यह फिल्म 2005 में एसिड अटैक शिकार लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी (फिल्म में नाम – मालती) का किरदार निभाया है । दावा किया जा रहा है कि, फिल्म में तेजाब फेंकने वाले मुस्लिम लड़के का मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम राजेश रख दिया गया है । फैक्ट क्रेसेंडो ने इस बात की जांच की और इस दावे को गलत पाया ।

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

क्या सच में छपाक फिल्म में तेजाब फेंकने वाले का नाम राजेश रखा गया है? यह जानने के लिए इस फिल्म के किरदारों के बारे में गूगल से जानकारी प्राप्त की । बॉलीवुड हंगामा पर हमने सारे अभिनेताओं के नाम और उनके किरदार का नाम पाया, जिसमे से एक नाम बशीर शेख है ।

ढूंढने पर पता चला कि, बशीर शेख उर्फ बब्बू के किरदार में अभिनेता विशाल दहिया ने इस फिल्म में तेज़ाब फेंकने वाले की भूमिका निभाई है । 

बॉलीवुडहंगामा

इसका मतलब फिल्म में तेजाब फेंकने वाले का नाम बशीर शेख है, तो फिर फिल्म में राजेश नाम का किरदार किस का है? 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टनुसार, फिल्म में राजेश नाम का किरदार दीपिका पादुकोण (मालती) के बॉयफ्रेंड का है । मालती पर ऐसिड हमला होने से पहले उनका जो प्रेमी था, उसका नाम फिल्म में राजेश रखा गया है । यह किरदार अभिनेता अंकित बिष्ट ने निभाया है। 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस

८ जनवरी को छपाक फिल्म का एक स्पेशल स्क्रीनिंग शो आयोजित किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद इसे देखने वाले लोगों से टाइम्सनाउ ने बात कर के फिल्म के किरदारों के बारे में जानकारी ली थी । इस ख़बर के अनुसार छपाक में एसिड अटैकर का नाम बशीर है, राजेश नहीं ।

जांच का परिणाम 

इस से यह बात स्पष्ट होती है कि, छपाक फिल्म में एसिड अटैकर का नाम बशीर रखा गया है, ना की राजेश । इस लिए सोशल मीडिया पर हो रहे ये दावे गलत साबित होते है ।

Title:छपाक फिल्म में तेज़ाब फ़ेकने वाले का नाम राजेश नहीं, बशीर है ।

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

32 minutes ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

32 minutes ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

22 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

22 hours ago