
१० नवंबर २०१९ को “Kiyani Writes” नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शीर्षक में लिखा है कि “बाबरी मस्जिद में आखिरी नमाज पढ़ी गई | उसके बाद, इस मस्जिद को हिंदुओं को सौंप दी जाएगी | यह दिल तोड़ने वाली तस्वीर है!” तस्वीर में एक जीर्ण संरचना है, जहाँ कई भक्तों को नमाज़ अदा करते हुए देखा जा सकता है | इस तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद की है जहाँ आखरी बार नमाज़ अदा किया जा रहा है | सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में ९ साल से चल रहे मुक़दमे पर अपना फैसला सुना दिया जिसके चलते इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमने पाया कि यह तस्वीर दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मस्जिद की है, जब मुसलमान ईद अल-अधा के अवसर पर नमाज़ अदा कर रहे थे | अंतरराष्ट्रीय वायर एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के फोटोग्राफर गुरिंदर ओसन द्वारा दिसंबर, २००८ को यह तस्वीर ली गई थी |
इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “ भारत के नई दिल्ली में मुसलमान फिरोजशाह कोटला मस्जिद में मंगलवार, ९ दिसंबर २००८ को ईद अल-अधा की नमाज़ अदा करते हुए दिख रहे | दुनिया भर में मुसलमान ईद अल-अधा मना रहे हैं | (एपी फोटो / गुरिंदर ओसन)” |
एसोसिएटेड प्रेस इमेज | आर्काइव लिंक
फ़िरोज़ शाह कोटला, दिल्ली सल्तनत के शासक फ़िरोज़ शाह तुगलक द्वारा निर्मित एक किला था | किले के अन्दर जामी मस्जिद है | मस्जिद, प्राचीन स्मारकों में से एक है को अभी भी उपयोग में है | तस्वीर बड़े आंगन के पास ली गई है, जो जामी मस्जिद के प्रार्थना हॉल के चारों ओर है |
हम यह पता लगाने में सक्षम थे कि तस्वीर बाबरी मस्जिद से हाल की नहीं है, क्योंकि यह स्थान प्रतिबंधित है और अब किसी भी विश्वास के सदस्यों द्वारा प्रार्थना करने के लिए दुर्गम है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मस्जिद में नमाज अदा करने वाले मुसलमानों की एक पुरानी तस्वीर को गलत तरीके से सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थल पर अंतिम नमाज अदा करने के नाम से फैलाया जा रहा है |

Title:दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला में हुई ईद की नमाज़ की तस्वीर को बाबरी मस्जिद स्थल पर अंतिम नमाज़ के नाम से वायरल किया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
