Altered

कांग्रेस की तरफ से बांटे जाने वाले सैनिटरी पैड के भीतर नहीं लगी है राहुल गांधी की तस्वीर, एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

बिहार में महिलाओं को बांटे जाने वाले मुफ्त सैनिटरी पैड के भीतर नहीं है राहुल गांधी का चेहरा, कांग्रेस ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है दुष्प्रचार की मंशा से यह फर्जी वीडियो एडिट कर के फैलाया जा रहा है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को अपने खेमे में करने का प्रयास अभी से ही शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने राज्य में 5 लाख से अधिक महिलाओं को लुभाने के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड बांटने की योजना लांच की, जिसके कवर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर नज़र आ रही है। लेकिन कांग्रेस की इस रणनीति ने एक विवाद को जन्म दे दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस की इस योजना पर सवाल उठाया है और इस योजना को महिलाओं का अपमान बताया है। जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक सैनेटरी पैड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कवर पर लिखा है- ‘माईबहन मान योजना। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस। जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि– 2500 रुपए महीना’ , साथ ही पैड पैकेट पर और पैड के भीतर में राहुल गांधी की तस्वीर दिख रही है। यूज़र द्वारा यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह उसी सैनिटरी पैड का वीडियो है जिसे कांग्रेस बिहार चुनाव में महिलाओं को रिझाने के लिए बांट रही है। पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

अरे Rahul Gandhi जी सेनेटरी पैड के बाहर पैकेट तक तो फोटो ठीक था अंदर पैड पर फोटो डालने की क्या जरूरत थी। इतना अंदर तक प्रचार पैडमैन।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कीवर्ड सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया हुआ मिला। इस वीडियो में वो वायरल वीडियो का खंडन कर रही है और इसे फर्जी बता रही है। वीडियो में वो BJP की आलोचना करते हुए उसे घटिया कहती है। वीडियो को फेक बताते हुए इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की बात कहती है। निम्न में वीडियो देखें।

सुप्रिया का यहीं वीडियो हमें उनके एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार वो BJP पर फेक वीडियो चलाने का आरोप लगाती है और फर्जी बताते हुए इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की बात कहती है।

सुप्रिया के वीडियो को कांग्रेस ने अपने यूट्यूब पर भी शेयर किया है, निम्न में देखें।

इसके साथ ही हमें सुप्रिया श्रीनेत के एक्स हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया हुआ मिला। इसमें हमें दो अलग-अलग वीडियो दिखाई दे रहे थें। यहां पर वायरल वीडियो के साथ मूल वीडियो का विश्लेषण किया गया है। इसमें दोनों पैकेट अलग नज़र आ रहे हैं साथ ही जहां वायरल वीडियो में पैड पर राहुल गांधी की फोटो है तो वहीं मूल वीडियो में पैड पर कोई तस्वीर नहीं दिखती है। यहां पर साफ़ दिखाई देता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे सैनिटरी पैड के पैकेट का रंग नारंगी है तो वहीं असली पैकेट का रंग गुलाबी है।  

पड़ताल करने पर हमने यह पाया कि बिहार कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर भी यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसके अनुसार वायरल वीडियो एडिटेड साबित होता है।

हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो शेयर किया हुआ मिला। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे राहुल गांधी की तस्वीर वाली पैड के साथ असली पैड की तस्वीर की तुलना की जा रही है। इसलिए हम कह सकते हैं वायरल वीडियो में दिख रहे पैड के भीतर राहुल गांधी की तस्वीर एडिटेड है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे पैड के भीतर राहुल गांधी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। हमें मिले तथ्यों के अनुसार कांग्रेस ने खुद वायरल वीडियो का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है जिसे दुष्प्रचार की मंशा से फैलाया जा रहा है।

Title:कांग्रेस की तरफ से बांटे जाने वाले सैनिटरी पैड के भीतर नहीं लगी है राहुल गांधी की तस्वीर, एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

3 hours ago

इंटरव्यू के बीच इजरायली नेता का हमास हमले से बचने के दौरान भागने का पुराना वीडियो मौजूदा ईरान- इजरायल तनाव से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…

7 hours ago

ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के दावे से वायरल वीडियो असल में फिल्म की शूटिंग का है…

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रेन से लटकाए जाने का एक वीडियो तेजी से…

7 hours ago

अमेरिकी नागरिको का डोनाल्ड ट्रंप विरोधी प्रदर्शन का पुराना वीडियो ईरान पर हमले के विरोध का बताकर वायरल

इज़रायल को समर्थन देते हुए अमेरिका ने हाल ही में ईरान के सैन्य ठिकानों पर…

8 hours ago

जॉर्जिया की संसद में सांसदों के बीच एक कानून को लेकर मारपीट का पुराना वीडियो इजरायल का बता कर वायरल…

इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…

2 days ago

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

6 days ago