Political

क्या सीएम नहीं बन सके इसलिए तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी के वादे से पलट गए? जानिए सच

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते कि “जो वादा जब दस लाख का हमने किया था तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे। अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।“

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम नहीं बन सके इस लिए अब अपने वादों से मुकर रहे हैं। उनका यह कहना है कि वो इस वादे को तब पूरा करेंगे जब मुख्यमंत्री बनेंगे, अभी तो वो सिर्फ उपमुख्यमंत्री हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।

फेसबुकआर्काइव

यह वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां लिंक देखें।

फेसबुक लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो के तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो हमें जी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। 11 अगस्त को प्रकाशित इस न्यूज के मुताबिक बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई है। 2024 में मुख्यमंत्री बनने की बात पर तेजस्वी ने कहा उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है। 10 लाख लोगों को रोजगार के वादे पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनूंगा तो वादा जरूर पूरा होगा। 

चैनल के 1.55 सेकंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। रिपोर्टर के सवालों का तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए का-

“तो आप ये कह सकते हैं कि दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस ​कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे। और जो वादा, जो दस लाख का हमने किया था, तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे। अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है। वो गंभीर हैं इस मामले को लेकर के। तो ज्यादा से ज्यादा नौकरियां जो हैं, देने के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है।“

“और आप तो जान रहे हैं अभी ट्रस्ट वोट होना है। एक बार ट्रस्ट वोट हो जाए, गवर्नमेंट फॉर्म हो जाए। उसके बाद ये काम होगा लोगों के लिए। जरूर होगा। और सब लोग गंभीर हैं। और हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार जी के हाथों होगा। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री जी करेंगे तो हमें और खुशी होगी। कि जो नौजवानों का सवाल था, जिसकी लड़ाई हम लोग लड़ते रहे उसको नौकरी हम लोग दे पाए।“

वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो को हमने विश्लेषण किया।

तेजस्वी यादव ने खुद भी इस वीडियो को एडिटेड बताया है और अपने पूरे बयान वाला वीडियो शेयर किया है।

शपथ लेते तेजस्वी ने कहा देंगे 10 लाख नौकरी..

बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार पूरी मजबूती के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को तेजी से आगे लेकर जाना है। चुनाव के दौरान किए गए 10 लाख नौकरियों के वादे पर उन्होंने कहा कि ये हमारी प्रतिबद्धता है और इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है। तेजस्वी ने कहा कि एक महीने के अंदर युवाओं के रोजगार मिलने लगेगा। वहीं बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाकर धरना देना चाहिए।

तेजस्वी यादव का 2020 में क्या था वादा..

दरअसल 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान जब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के विरोध में थे। तभी उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने पर वो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। अब जब वो डिप्टी सीएम हैं तो 10 लाख नौकरी की चर्चा हो रही है। और विपक्ष सवाल पूछ रहा है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि मूल वीडियो की एक छोटी क्लिप को गलत दावे के साथ वायरल कया जा रहा है। असली वीडियो में वो कहते हैं कि दस लाख नौकरियां देने को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात की थी और वो इसे लेकर गंभीर हैं।

Title:क्या सीएम नहीं बन सके इसलिए तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी के वादे से पलट गए? जानिए सच

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago