पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हो गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर जी न्यूज़ चैनल द्वारा किए गए ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को सर्वाधिक 75 सीटें मिल रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के आने का अनुमान लगाया गया है।
इस वायरल स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है कि, अब तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और पंजाब में उपमुख्यमंत्री बसपा का बनना तय है करो जश्न की तैयारी बन रही है सरकार हमारी। बहुजन समाज पार्टी ज़िंदाबाद। माननीय बहन कुमारी मायावती जी ज़िंदाबाद।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
कीवर्ड सर्च से हमें डीएनए इंडिया पेज पर 20 जनवरी 2022 को अपलोड हुआ पंजाब विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल मिला। जी न्यूज़ के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में इस बार शिरोमणि अकाली दल को 32-35 सीटें, आम आदमी पार्टी को 36-39 सीटें, कांग्रेस को 35-38 सीटें और बीजेपी को 04-07 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
20 जनवरी 2022 को जी न्युज ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पंजाब चुनाव संबंधी ओपिनियन पोल रिपोर्ट अपलोड की थी। वीडियो के 3 मिनट 37 सेकंड पर पंजाब चुनाव पोल देखा जा सकता है।
जी न्युज 20 जनवरी सर्वे नतीजे:
शिरोमणि अकाली दल गठबंधन – 32 से 35 सीटें
सपा गठबंधन – 36 से 39 सीटें
कांग्रेस– 35 से 39 सीटें
बीजेपी – 04 से 07 सीटें
इसके अलवा इंडिया डॉट कॉम में पांच फरवरी को प्रकाशित रिपोर्ट में फाइनल ओपिनियन पोल के आंकड़े प्रकाशित किया गया है। जी-न्यूज़ के इस फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब विधानसभा की 117 सीटों विधानसभा सीटों में शिरोमणि अकाली दल को 25-28 सीटें, आम आदमी पार्टी को 39-42 सीटें, कांग्रेस को 38-41 सीटें और बीजेपी को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
बाद में हमें मिला टेम्पलेट और वायरल स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया। विश्लेषण में साफ देखा जा सकता है कि पोल एडिटेड है। जिसमें कहीं पर भी पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को 75 सीटें मिलने की अनुमान जताया गया है।
वायरल जी-न्यूज़ ओपिनियन पोल के मुताबिक 20 जनवरी और 5 फरवरी 2022 में शिरोमणि अकाली दल को 32-35 और 25-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ कर वायरल किया गया ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट फर्जी है। जी न्यूज़ के सर्वे में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को 75 सीटें मिलने की नहीं बल्कि 32-35 और 25-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।
Title:क्या जी न्यूज़ ने पंजाब चुनाव में अकाली दल को 75 सीटें मिलने की दावा किया है?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…