Altered

क्या सना खान ने कहा कि वो दुआओं से प्रेग्नेंट हुईं? दैनिक जागरण का एडिटेड ग्राफ़िक कार्ड वायरल।

वायरल ग्राफ़िक को दैनिक जागरण न्यूज़ क्लिपिंग को एडिट करके बनाया गया था।

सना खान ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की, जिसके बाद दैनिक जागरण द्वारा पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान की अपने पति अनस सैय्यद के साथ कथित रूप से प्रकाशित एक न्यूज़ क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। इस ग्राफिक कार्ड को शेयर करने हुए दावा किया गया है कि सना खान ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह में नमाज अदा करने के कारण ही वह अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती थी। 

दैनिक जागरण द्वारा कथित तौर पर प्रकाशित ग्राफ़िक कार्ड में लिखा गया है कि “सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ बिना हमबिस्तरी सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट।” 

फेसबुक पोस्ट 

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें दैनिक जागरण न्यूज़ के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वायरल ग्राफ़िक कार्ड मिला। इस तस्वीर को 16 मार्च 2023 को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ एक्ट्रेस सना खान ने अल्लाह की राह को चुना है। साल 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एलान किया था। इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया। शादी के तीन साल बाद इस कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी है। एक इंटरव्यू में इस कपल ने खुलासा किया है कि वह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।”

इस ग्राफ़िक कार्ड पर लिखा गया है कि “सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेगनेंसी का खुलासा।” 

इस ग्राफ़िक कार्ड को देखने पर हम स्पष्ट हो सकते है वायरल तस्वीर असल में एडिटेड है। दैनिक जागरण के ग्राफ़िक कार्ड को एडिट कर “सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ बिना हमबिस्तरी सिर्फ हुआ से ही हुई प्रेग्नेंट।” ये वाक्य जोड़ा गया है। नीचे आप वायरल तस्वीरों की तुलना देख सकते है।

आगे हमने गूगल पर एक कीवर्ड सर्च किया ये ढूँढने के लिए की क्या सना खान ने ऐसा कोई बयान दिया है , परन्तु परिणाम से हमें एक भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिला जो इस खबर की पुष्टि करे। दैनिक जागरण के अकाउंट पर हम उनके द्वारा अपलोड किये गये दुसरे ग्राफ़िक कार्ड भी देखे। इन ग्राफ़िक कार्ड से हमें ये भी नज़र आया दैनिक जागरण का टेक्स्ट फॉण्ट वायरल तस्वीर से काफी अलग है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। सना खान के बारे में गलत दावा करने के लिए दैनिक जागरण न्यूज क्लिपिंग का एडिटेड ग्राफिक कार्ड वायरल किया जा रहा है। वायरल ग्राफ़िक को दैनिक जागरण न्यूज़ क्लिपिंग को एडिट करके बनाया गया है।

Title:क्या सना खान ने कहा कि वो दुआओं से प्रेग्नेंट हुईं? दैनिक जागरण का एडिटेड ग्राफ़िक कार्ड वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

16 hours ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

16 hours ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

17 hours ago

गेटवे ऑफ इंडिया पर टकराती लहरों का 4 साल पुराना वीडियो वायरल; जानिए सच

मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…

22 hours ago

2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…

1 day ago