सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊँची इमारत में भीषण आग लगी दिखाई देती है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फ्लैट में हुई। यहाँ तक कहा जा रहा है कि इस आग में हजारों लोगों की मौत हो गई।
फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यह वीडियो हमारी व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (9049053770) पर शेयर किया।
फैक्ट क्रेसेंडो की पड़ताल में पता चला कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है। वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि दुबई का है, जहाँ मरिना पिनेकल टॉवर नाम की एक इमारत में आग लगी थी। इसका सलमान खान से कोई संबंध नहीं।
क्या है दावा?
13 सेकंड के इस वीडियो में एक गगनचुंबी इमारत आग की लपटों से घिरी हुई दिखती है।
वीडियो में लिखे गए टेक्स्ट में कहा गया है: “सलमान खान के मुंबई के फ्लैट में 22 जुलाई 2025 को लगी आग. बहुत भयानक हादसे में गई हजारों लोगों की जान”
फैक्ट-चेक
सबसे पहले, हमने इस दावे की पुष्टि के लिए समाचार रिपोर्ट्स ढूंढे। हमें मुंबई में सलमान खान के घर में आग लगने की कोई भी खबर कहीं नहीं मिली।
वायरल वीडियो के की-फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स और वीडियो मिले जिनसे यह साफ हो गया कि आग की यह घटना मुंबई की नहीं बल्कि दुबई की है।
एक ट्विटर (X) यूज़र ने ऐसे ही वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि दुबई मरीना में स्थित टाइगर टॉवर (मरिना पिनेकल) में भीषण आग लगी थी।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग 13 जून 2025 को दुबई की मरिना पिनेकल टॉवर की ऊपरी मंजिलों पर लगी थी।
दुबई मीडिया ऑफिस ने बताया कि इस इमारत में रहने वाले 3,820 लोगों को 764 फ्लैट्स से सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
फैक्ट क्रेसेंडो ने गूगल मैप्स और स्ट्रीट व्यू की मदद से वायरल वीडियो में दिख रई की इमारतों की जगह ढूंढ निकाली।
आग लगी हुई इमारत वास्तव में दुबई की मरिना पिनेकल टॉवर है। वीडियो में बैकग्राउंड में जो नीली रंग की ऊँची इमारत दिख रही है, वह टॉर्च टॉवर है, जो इसी इलाके में स्थित है।
निष्कर्ष
वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि दुबई का है। इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि सलमान खान के मुंबई फ्लैट में आग लगी। जाँच में यह साफ हो गया कि हाल ही में सलमान खान के घर या फ्लैट में आग लगने की कोई भी घटना नहीं हुई।
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण का भजन ‘हरि सुंदर नंद मुकुंद’ गाते हुए एक महिला…
17 अगस्त 2025 को, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में 'मतदाता अधिकार…
वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…
इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…
मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का…
आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…