False

जनवरी 2025 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद का ड्रोन व्यू, पाकिस्तान पर हुए ड्रोन अटैक के दावे से वायरल…

पाकिस्तान पर हुए ड्रोन हमले के बाद के हालात को दिखाने के दावे से अमेरिका के लॉस एंजेलिस का वीडियो फर्जी दावे से साझा किया जा रहा है।

22 अप्रैल को भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टूटे हुए घर और हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। यह वीडियो साझा करते हुए पाकिस्तान का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि, यह पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए ड्रोन अटैक के बाद का दृश्य है। पोस्ट इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

पहले दिन के ड्रोन अटैक के बाद से पाकिस्तानी आर्मी ने अपने सारे कंट्रोलमेंट खाली कर दिए है—- इधर उधर छिपे बैठे है।वैसे ही आतंकवादी भी अपने अपने अड्डे खाली कर के कही और चले गए है।बताइये अब इंडियन आर्मी बम मारे तो मारे कहाँ।मोदी जी को यही रिपोर्ट रोज हाई लेवल बैठक में बताई जाती है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के की-फ्रेम निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो Disaster News के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर मिला। यहां पर वीडियो को 12 जनवरी 2025 को शेयर किया गया था। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार,”यह वीडियो लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद के दृश्य को दर्शाता है”।

आगे जा कर हमें यहीं वीडियो अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर hadas_levy777 के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 12 जनवरी 2025 को शेयर करते हुए कैप्शन में इसे लॉस एंजेलिस का बताया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DEu8wiWv3Xf/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

साथ ही हमने इसी वीडियो को जर्नलिस्ट और प्रोडूसर enlailiacv के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया हुआ पाया। 11 जनवरी 2025 को यह वीडियो पोस्ट करते हुए इसे लॉस एंजेलिस का वीडियो ही बताया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DEr3tvUpWnN/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

हमें यहीं वीडियो अन्य यूज़र्स की तरफ से भी पोस्ट किया हुआ मिला, जिन्होंने इस वीडियो को जनवरी 2025 में लॉस एंजेलिस की घटना बताते हुए शेयर किया था। इसलिए स्पष्ट होता है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद के ड्रोन व्यू को पाकिस्तान का बताते हुए फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों की जांच से पता चलता है कि, पाकिस्तान पर भारत की तरफ से की गई कार्रवाई के दावे से जोड़ कर वायरल हो रहा वीडियो लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद का दृश्य है। यह वीडियो इसी साल जनवरी का है जब लॉस एंजेलिस में आग लगी थी और उसी घटना का यह ड्रोन व्यू है, जिसे पाकिस्तान का बता कर झूठे दावे से फैलाया जा रहा है।

Title:जनवरी 2025 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद का ड्रोन व्यू, पाकिस्तान पर हुए ड्रोन अटैक के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

जॉर्जिया की संसद में सांसदों के बीच एक कानून को लेकर मारपीट का पुराना वीडियो इजरायल का बता कर वायरल…

इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…

1 day ago

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

4 days ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

6 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

7 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

7 days ago