१२ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Fahim Shaikh’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट मे एक हवा मे तैरते हुयए पेड़ का फोटो दर्शाया गया है | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि “यह हवा मे तैरता हुआ पेड़ कुदरती करिश्मा है |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे दिए गए चित्र की ‘फोटो फोरेन्सिक’ में जांच की | इस जांच मे हमें पता चला कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाया गये चित्र को ‘इमेज मिररिंग’ करके बदला गया है |
हमें इस चित्र का मूल स्तोत्र तो नहीं मिला, मगर उपरोक्त चित्र को गौर से देखने पर भी समझ मे आता है कि इस चित्र को ‘इमेज मिररिंग’ करके जोड़ा गया है |
इन संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि ऐसा कोई भी पेड़ अस्तित्व मे नहीं है | मिरर इमेज का इस्तेमाल करके. एक साधारण पेड़ के आधे हिस्से का चित्र लेकर बदला गया है | यह चित्र भ्रम पैदा करने के लिए साझा की जा रही है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “यह हवा मे तैरता हुआ पेड़ कुदरती करिश्मा है |” ग़लत है | एक पेड़ के आधे चित्र को मिरर इमेज का इस्तेमाल कर बदलके साझा किया जा रहा है |
Title:क्या हवा मे तैरता हुआ पेड़ सच मे अस्तित्व मे है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…