१२ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Fahim Shaikh’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट मे एक हवा मे तैरते हुयए पेड़ का फोटो दर्शाया गया है | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि “यह हवा मे तैरता हुआ पेड़ कुदरती करिश्मा है |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे दिए गए चित्र की ‘फोटो फोरेन्सिक’ में जांच की | इस जांच मे हमें पता चला कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाया गये चित्र को ‘इमेज मिररिंग’ करके बदला गया है |
हमें इस चित्र का मूल स्तोत्र तो नहीं मिला, मगर उपरोक्त चित्र को गौर से देखने पर भी समझ मे आता है कि इस चित्र को ‘इमेज मिररिंग’ करके जोड़ा गया है |
इन संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि ऐसा कोई भी पेड़ अस्तित्व मे नहीं है | मिरर इमेज का इस्तेमाल करके. एक साधारण पेड़ के आधे हिस्से का चित्र लेकर बदला गया है | यह चित्र भ्रम पैदा करने के लिए साझा की जा रही है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “यह हवा मे तैरता हुआ पेड़ कुदरती करिश्मा है |” ग़लत है | एक पेड़ के आधे चित्र को मिरर इमेज का इस्तेमाल कर बदलके साझा किया जा रहा है |
Title:क्या हवा मे तैरता हुआ पेड़ सच मे अस्तित्व मे है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…
देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…
हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। इसी…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे…